[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
बिहारराज्यरोहतास

गीता जयंती सह मोक्षिता एकादशी व्रत का हुआ आयोजन

रोहतास संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

रोहतास: दिनांक 11 दिसंबर 2024 दिन बुधवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गीता जयंती सह मोक्षिता एकादशी व्रत का आयोजन संझौली के गायत्री मंदिर के प्रांगण में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन श्री राकेश शर्मा ने किया।

मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री नवीन चंद्र शाह ने गीता जयंती के महात्म्य पर प्रकाश डालते हुए कर्म योग ज्ञान योग्य सांख्य योग के बारे में बताया। हम सब को भी कृष्ण की भांति हाथ में सुदर्शन चक्र महादेव की तरह हाथ में त्रिशूल उठाने का समय आ गया है।

जिस तरह से पूरा गीता सुनने के बाद अर्जुन ने युद्ध करने हेतु अपना गांधी उठा लिया था इस तरह से हम सबको भी भारत माता की अस्मिता को बचाने के लिए गांडीव उठाना होगा ।

अन्याय अनीति दुर्गुण से लड़ना होगा समस्याओं का समाधान स्वयं निकलना होगा। राष्ट्र के लिए बलिदान की आस्था रखती होगी।

गीता मानव मात्र को जीवन में प्रतिक्षण आने वाले छोटे-बड़े संग्रामों के सामने हिम्मत से खड़े रहने की शक्ति देती है। गीता वैश्विक ग्रंथ है। Geeta is not the Bible of Hinduism but it is the Bible of Humanity.

अर्जुन हमारा आदर्श हो और भगवान कृष्ण हमारे सहायक हों। मोक्षिता एकादशी की चर्चा करते हुए श्री राकेश शर्मा ने वैदिक रीति से सारे कार्यक्रम संपन्न कराया।

इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर श्री तारानंद साह संदीप कुमार सुमन कुमारी नीलम देवी बीना देवी रेशमी देवी राज मीना देवी मीरा देवी आराध्य देवी उद्यमिता देवी इंद्रदेव चौधरी मीरा देवी देवंती देवी सहित बड़ी संख्या में माता बहने उपस्थित थीं।

कार्यक्रम का समापन हरिओम तत्सत हरि ओम तत्सत हरि ओम तत्सत के साथ-साथ श्रीमद् भागवत की आरती के साथ संपन्न हुआ।

Check Also
Close