Monday 16/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
महाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षणएफएलसी कार्य का निरीक्षण करने वेयरहाउस पहुंचीं जिलाधिकारी वर्षा सिंह
बिहारराज्यरोहतास

पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्था द्वारा हुआ ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट का प्रशिक्षण

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नोखा में दिनांक 11.11.2024 से 12.12.2024 तक ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट का प्रशिक्षण दिया गया।

ये प्रशिक्षण 30 दिवसीय रहा इस प्रशिक्षण के ट्रेनर श्रीमति ऋतु पाल थी जो इस प्रशिक्षण में ट्रेडिंग और आइब्रो शेपिंग, वैक्सिंग फ्रेंच पेडीक्योर अरोमा थेरेपी और मुंहासों का उपचार एवं दुल्हन सजावट इत्यादि से जुड़ी जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को दी।

संस्थान के निदेशक श्री राकेश कुमार उपाध्याय बैंक से जुड़ी जानकारी लेने हेतु सभी जानकारीयो को प्रशिक्षणार्थियों को दिये।

आज दिनांक 12.12.2024 को श्री प्रवीण कुमार, मंडल प्रमुख पंजाब नेशनल बैंक औरंगाबाद एवं आरसेटी के निदेशक श्री राकेश कुमार उपाध्याय के द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया और सभी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपना रोजगार करे बैंक हर संभव आपको मदद करेगी।

उक्त मौके पर संस्थान के संकाय रुस्तम अली, कार्यालय सहायक विकाश कुमार, प्रियांशु कुमार संजीत कुमार भी शामिल रहे।

Check Also
Close