Monday 16/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
महाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षणएफएलसी कार्य का निरीक्षण करने वेयरहाउस पहुंचीं जिलाधिकारी वर्षा सिंह
जमुईबिहारराज्य

जन समस्याओं का समाधान को लेकर बैठक 

जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 जन समस्याओं का समाधान को लेकर सर्वजन कल्याण सेवा समिति कोर कमिटी की बैठक समिति प्रमुख डा० विभूति भूषण की अध्यक्षता में शुक्रवार को गिद्धौर बाजार स्थित एक निजी भवन के प्रांगण में हुई ।

बैठक में समिति प्रमुख डा० विभूति भूषण ने कहा कि गिद्धौर दुर्गा मंदिर से लेकर निजुआरा गांव होते हुए मांगोबंदर मोड़ तक जाने वाली सड़क एवं झाझा विधानसभा के कोल्हुआ एवं मौरा पंचायत और जमुई विधानसभा के जीतझिंगोई , मांगोबंदर , चुंआ , कागेश्वर तथा खंडाईच समेत पांच पंचायत के लोगों का गिद्धौर स्टेशन तक जाने का मुख्य रास्ता है । इसलिए इस सड़क का जीर्णोद्धार आवश्यक है ।

शिक्षाविद स्वर्गीय दयानंद झा की स्मृति में गिद्धौर बाजार में सार्वजनिक पुस्तकालय की स्थापना , सदर अस्पताल सहित जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थान में एम्बुलेंस की बदहाल स्थिति और एंबुलेंस चालकों के बकाया मानदेय भुगतान, निजुआरा गांव में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण को लेकर सांसद अरुण भारती और सदर विधायक श्रेयसी सिंह को ज्ञापन सौंपा गया है ।

इसके अलावा निजुआरा को अलग ग्राम पंचायत का दर्जा देने , उत्क्रमित मध्य विद्यालय निजुआरा को राजकीय मध्य विद्यालय का दर्जा देने साथ ही निजुआरा महादलित टोला और चौखटिया के लिए संयुक्त रूप से प्राथमिक विद्यालय की स्थापना को लेकर भी ज्ञापन सौंपा गया है ।

जमुई शहर में पूर्व मंत्री स्वर्गीय नरेंद्र सिंह की स्मृति में पार्क और आश्रम स्थल के निर्माण को लेकर बिहार सरकार के मंत्री सुमित सिंह को भी ज्ञापन सोपा जाएगा । बढ़ते ठंड को देखते हुए गरीब लोगों के बीच कंबल का भी वितरण किया जाएगा ।

समिति अलग-अलग प्रकार के जन समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करेगी । इस मौके पर महासचिव अभिषेक कुमार झा , उपाध्यक्ष पवन बिंद , अर्जुन यादव , सुनील नोनिया ,अरुण मंडल समेत दर्जनों सदस्य मौजूद थे ।

Check Also
Close