
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) दावथ प्रखंड अंतर्गत जमसोना पंचायत के नव निर्वाचित पैक्स सहयोग समिति अध्यक्ष उपेंद्र नारायण सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति की गठन को लेकर बैठक की गई।
नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि प्रखंड बीसीओ शंकर किशोर कुमार की उपस्थिति में कृषि साख सहयोग प्रबंध समिति की बैठक में सर्व प्रथम नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत फूल माला से करने के साथ ही सभी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।बैठक में उपस्थित सदस्यों क्रमवार आपसी परिचय के साथ शुभकामनाएं दी गई।
बैठक में मुख्य रूप से सुरेश सिंह ,धनु साह, अमरेश सिंह, रेशमी देवी ,सत्येंद्र सिंह, श्रीनिवास राम ,मीरा देवी उपस्थित थी।
वही पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि जमसोना पैक्स की चुनाव के बाद कार्यकारिणी का पहली बैठक आयोजित किया गया।जिसमें नई कमेटी का गठन किया गया है।वहीं पैक्स के प्रबंधक का चुनाव सर्व सम्मति से किया गया।