Monday 16/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
महाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षणएफएलसी कार्य का निरीक्षण करने वेयरहाउस पहुंचीं जिलाधिकारी वर्षा सिंह
बिहारराज्यरोहतास

नोखा में हॉकी मैच करने को लेकर के की गई बैठक

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

 नोखा थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी मोहल्ला में वार्ड परिषद सदस्य मंजू देवी के निवास पर महिला हॉकी मैच करने पर चर्चा की गई। हॉकी के खिलाड़ी और कोच। अभिषेक कुमार का अभिनंदन समारोह भी आयोजित किया गया।

सोनू कुमार चैरसिया ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि स्वर्गीय संजय कुमार दीपक के स्मृति में 11 फरवरी को हॉकी मैच का आयोजन किया जाएगा। जो कि नोखा बाजार समिति के मैदान में हॉकी मैच में महिला मैच, बिहार और यूपी के बीच खेला जाएगा।

इसकी तैयारी को लेकर के यह बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में नगर परिषद सभापति राधेश्याम सिंह, संचालन अशोक चैधरी, द्वारा किया गया।

जहां पर उपस्थित लोगों ने मैच की सफलता को लेकर के अपनी अपनी बातों को रखा। बाजार समिति के मैदान को मरम्मत करने के अलावा समतल करने और साथी ही मैच से जुड़ी हुई अन्य सभी बातों को लेकर के चर्चा की गई।

मौके पर महिला हॉकी मैच की तैयारी की बैठक में ओम प्रकाश चैधरी, प्रमोद पासवान, आफताब राइन, मोहम्मद आरिफ, मुकेश कुमार, रोहित कुमार, आशीष कुमार, मुकेश पांडे, विनय कुमार, रामाशीष, नसीम, राजेंद्र कुमार, मंजू देवी, अयोध्या राम, राजेंद्र पासवान, दीपक कुमार, सिंहा, अभिषेक कुमार, जवाहर प्रसाद चैरसिया, सहित कई लोग मौजूद रहे।

Check Also
Close