
रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
बिक्रमगंज (रोहतास): बिक्रमगंज प्रखंड के मानपुर पंचायत में बिजली बिल सुधार कैंप लगाया गया।
इन कैंपों में बिजली बिल सुधार, डबल बिजली बिल, खराब मीटर, गलत रीडिंग, नए बिजली कनेक्शन, कृषि बिजली कनेक्शन व स्मार्ट मीटर से संबंधित शिकायत सुनी गई और उसका निदान किया जा रहा है।
साथ ही इन कैंपों में 19234 रुपए बकाए बिल की वसूली भी की गई।
सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार ने बताया कि शीर्ष कंपनी के निदेशानुसार 14 तारीख तक शिविर का आयोजन करना था। उक्त पंचायत में आयोजित कैंप में कुल 9 आवेदन प्राप्त हुए।
इसमें से 2 आवेदनों का ऑन स्पॉट निपटारा किया गया। कैंप मे सुपरवाइज संदीप कुमार, मानवबल उदय प्रताप सिंह, श्रीभगवान राम आदि मौजूद रहे।