
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ ( रोहतास): दावथ प्रखंड के इटवा और डेढ़गांव पंचायत सरकार भवन निर्माण का रविवार को शिलान्यास कार्यक्रम हुआ।
इटवा मुखिया धनजी कुमार उर्फ नक्कू शर्मा ने बताया कि कार्यपालक अभियंता का कार्यालय भवन निर्माण विभाग भवन प्रमंडल सासाराम के कार्य एजेंसी के द्वारा लगभग ढाई करोड़ रुपए की प्राक्कलित राशि से बनने वाले भव्य पंचायत सरकार भवन इटवा का भवन निर्माण के लिए बहुआरा गांव में भूमि पूजन सह शिलान्यास कार्यक्रम आचार्य के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ।
मौके पर पैक्स अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह उर्फ पप्पू मास्टर ,पूर्व मुखिया केदार राम, रामेश्वर राम, विकास मित्र धर्मदेव राम, राजेश रंजन चौधरी ,ललन सिंह ,प्रमोद सिंह ,राजेश चौधरी , गोरख राम ,अखिलेश चौधरी ,भुवर राम सहित कई लोग थे।
जबकि दूसरी तरफ डेढ़गांव पंचायत की मुखिया रंजना कुमारी ने बताया कि यहां भव्य पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए आचार्य के देखरेख में भूमि पूजन सह शिलान्यास कार्यक्रम हुआ। मौके पर कार्य एजेंसी के साथ ही कई ग्रामीण उपस्थित थे।