
- जिले के सभी प्रखण्ड खुलेगा ये सेन्टर प्राक्कलन तैयार।
- जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा
- जमुई जिला के सभी प्रखंड में स्वास्थ्य केंद्र बनबाने का प्राक्कलन तैयार किया जा चुका है।
- प्रतिनिधि एवम् समाज सेवी गुड्डू यादव, का सपना निरोग रहे जमुई जिला अपना।
- गुड्डू यादव लगातार सिकंदरा समेत सभी प्रखंड के विकास के लिए कर रहें हैं सतत् प्रयास। जनता को भी है गुड्डू से आस।
जमुई जिला प्रशासन बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
सनातन धर्म के हिसाब से पूर्णिमा रहने के कारण आज पांच प्रखंड में भूमि पूजन का कार्य किया गया । क्योंकि कल से खरमास शुरू हो जाता है इसमें शुभ कार्य नहीं किया जाता है ।
इसलिए आज प्राथमिकता के तौर पर पांच प्रखंड में भूमि पूजन का कार्य प्रारम्भ किया गया।

जिसमें सिकंदरा प्रखंड में मुख्य अतिथि ,गुड्डू यादव ,( पूर्व बिहार विधान परिषद उम्मीदवार) की उपस्थिति में जिला परिषद सदस्य सुनील पासवान द्वारा भूमि पूजन किया गया एवं झाझा प्रखंड में जिला परिषद सदस्य- सह- शिक्षा समिति के अध्यक्ष धर्मदेव यादव बरहट प्रखंड में जिला परिषद प्रतिनिधि धीरज पासवान ,
चकाई प्रखंड में जिला परिषद प्रतिनिधि आलोक राज ,जमुई प्रखंड में जिला परिषद प्रतिनिधि पिंटू मंडल के द्वारा विधिवत भूमि पूजन किया गया एवं कल से स्वास्थ्य केंद्र बनने का काम चालू होगा ।शेष बचे प्रखंड में जल्द ही स्वास्थ्य केंद्र बनवाने हेतु कार्य किया जाएगा।