Monday 16/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
महाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षणएफएलसी कार्य का निरीक्षण करने वेयरहाउस पहुंचीं जिलाधिकारी वर्षा सिंह
जमुईबिहारराज्य

जमुई जिले के फिलहाल पांच प्रखण्ड में “हैल्थ ऐंड वेलनेस” सेंटर निर्माण हेतु हुआ भूमि पूजन

जमुई जिला परिषद् अध्यक्षा दुलारी देवी का जिले की जनता को मिलेगा दुलार

  • जिले के सभी प्रखण्ड खुलेगा ये सेन्टर प्राक्कलन तैयार।
  • जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा 
  • जमुई जिला के सभी प्रखंड में स्वास्थ्य केंद्र बनबाने का प्राक्कलन तैयार किया जा चुका है।
  • प्रतिनिधि एवम् समाज सेवी गुड्डू यादव, का सपना निरोग रहे जमुई जिला अपना।
  • गुड्डू यादव लगातार सिकंदरा समेत सभी प्रखंड के विकास के लिए कर रहें हैं सतत् प्रयास। जनता को भी है गुड्डू से आस।

जमुई जिला प्रशासन बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट

सनातन धर्म के हिसाब से पूर्णिमा रहने के कारण आज पांच प्रखंड में भूमि पूजन का कार्य किया गया । क्योंकि कल से खरमास शुरू हो जाता है इसमें शुभ कार्य नहीं किया जाता है ।

इसलिए आज प्राथमिकता के तौर पर पांच प्रखंड में भूमि पूजन का कार्य प्रारम्भ किया गया।

 

Oplus_131072

जिसमें सिकंदरा प्रखंड में मुख्य अतिथि ,गुड्डू यादव ,( पूर्व बिहार विधान परिषद उम्मीदवार) की उपस्थिति में जिला परिषद सदस्य सुनील पासवान द्वारा भूमि पूजन किया गया एवं झाझा प्रखंड में जिला परिषद सदस्य- सह- शिक्षा समिति के अध्यक्ष धर्मदेव यादव बरहट प्रखंड में जिला परिषद प्रतिनिधि धीरज पासवान ,

चकाई प्रखंड में जिला परिषद प्रतिनिधि आलोक राज ,जमुई प्रखंड में जिला परिषद प्रतिनिधि पिंटू मंडल के द्वारा विधिवत भूमि पूजन किया गया एवं कल से स्वास्थ्य केंद्र बनने का काम चालू होगा ।शेष बचे प्रखंड में जल्द ही स्वास्थ्य केंद्र बनवाने हेतु कार्य किया जाएगा।

Check Also
Close