
जमुई सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सोनो चकाई मुख्य मार्ग के डुमरी चेकपोस्ट पर उत्पात विभाग जमुई द्वारा चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान में एक टेम्पो वाहन के नीचे बना गुप्त तहखाने से छुपाकर ले जा रहे तकरीबन चार दर्जन से अधिक विदेशी शराब की बोतल बरामद कर जप्त कर लिया है ।
टेम्पो वाहन मे बने गुप्त तहखाने की जब विभाग कर्मियों ने जांच की तो यह उपलब्धि हासिल हुई है ।
शराब की जप्ती के बाद टेम्पो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार शराब कारोबारी बटिया बाजार निवासी कालु साह का पुत्र रविंद्र साह के रूप में की गई है ।
उत्पात अधिक्षक सुभाष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि टेम्पो वाहन के चेचीस के अंदर शराब छुपाने के लिए एक गुप्त तहखाना बनाई गई थी।
जहाँ पर संदेह के आधार पर स्कैनर मशीन द्वारा जांच के बाद तकरीबन 25 लीटर से अधिक विदेशी शराब बरामद कर जप्त कर लिया गया है ।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार रविंद्र साह को उत्पात अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है ।