
जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
- जमुई नगर मंत्री पुनः बने अमन व अध्यक्ष आशुतोष कुमार छात्रों में खुशी की लहर
- छात्र नेतागण भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास सिंह के घर पहुंच कर लिया आशीर्वाद
विगत दिनों केकेएम कॉलेज मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की वार्षिक चुनाव मे छात्रों के बीच संघ का चुनाव किया गया , जिसमे छात्र नेता अमन कुमार को पुनः नगर मंत्री एवं नगर अध्यक्ष के रूप मे आशुतोष कुमार सिंह का चयन किया गया ।
काफी दिनों बाद केकेएम कॉलेज मे छात्र संघ का हुई इस चुनाव मे विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता सभी पदों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज किया था ।
चुनाव मे नगर मंत्री नियुक्त होने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास सिंह के आवास पर पहुँचकर छात्र नेताओं ने आशीर्वाद लिया । भाजपा नेता श्री विकास ने सभी नव नियुक्त छात्र नेताओं को मिठाई खिलाकर जीत कि बधाई दिए ।
श्री सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आज विश्व के सबसे बड़े छात्र का संगठन है , जिस तरह जमुई मे भी आप सब छात्र कि समस्याओं को लेकर लगातार संघर्षशील रहते हैं।
इससे संघ के प्रति छात्र छात्राओं का विश्वास और भरोसा जीतते चले जा रहे है । हम सबकी परिषद को इसी तरह संघ के कार्यों को छात्रों से सीधे जोड़े रखने के लिए शुभकामना देता हूँ ।
परिषद के नगर अध्यक्ष एवं मंत्री सहित अन्य पदों पर छात्रों की नियुक्ति पर एबीभीपी के पूर्व नेता व पूर्व सिनेट सदस्य शैलेश भारद्वाज , भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ठाकुर डुगडुग सिंह , युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष राहुल राठौर , कुंदन यादव तथा अखिलेश कुमार सिंह सहित अन्य कई गणमान्य लोगों ने बधाई दिया है ।