जमुई सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सरस्वती शिशु मंदिर बटिया के प्रधान शिक्षक अवध बिहारी त्रिपाठी का निधन बुधवार को हो गया है । वे 75 वर्ष के थे । पटना स्थित इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान में उन्होंने अंतिम सांस लिए ।
उनके निधन की सुचना पाकर सरस्वती शिशु मंदीर बटिया के प्रधानाध्यापक मुकेश प्रसाद यादव , संचालक यमुना प्रसाद यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने नम आँखों से शौक संवेदना प्रकट किया ।
वे अपने पेतृक आवास आरा जिले के कोलवर गाँव गये हुए थे जहाँ पर अचानक उनका तबियत बिगड़ गया और उन्हें पटना के अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहाँ पर उन्होंने अंतिम सांस लिए ओर भगवान का प्यारे हो गये ।
सोनो प्रखंड के सरधोडीह गाँव निवासी स्व: अवध बिहारी त्रिपाठी अपने जीवन काल में सेंकडो छात्र छात्राओं को शिक्षा देकर उसे अच्छा पोस्ट पर जॉब दिलाने में कामयाब हुए थे । जिस कारण बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने उनके निधन पर मायुस है ।
सरस्वती शिशु मंदिर बटिया का स्थापना कॉल से ही वे इस विधालय मे रहकर बच्चों को शिक्षा देते रहे । जिस कारण विधालय के सभी शिक्षक ओर छात्र छात्राओं ने उन्हें गुरुजी कहकर संबोधित किया करते थे।
इतना ही नहीं अपने निजी आवास सरधोडीह गाँव में भी वे प्रतिदिन सेंकडो बच्चों को टयुशन पढाकर उसे ना सिर्फ अच्छे संस्कार दिए बल्कि अच्छे पोस्ट पर भेजने मे वे सफलता पाये थे ।
इधर बटिया बाजार सहित आसपास के सभी गांवों के लोगों ने अवध बिहारी त्रिपाठी की निधन की सुचना पाकर सभी अपने अपने मोबाइल पर शौक संवेदना प्रकट करते रहे ।