Sunday 22/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं जेपी आंदोलनकारीधूमधाम से निकला गया श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की जलभरी सह शोभा यात्राराज्यसभा सांसद भीम सिंह चंद्रवंशी द्वारा सूर्य मंदिर परिसर में जल्द से जल्द बनेगा विवाह मंडप एवं चबूतरा का निर्माणकुर्था वीडिओ ने की विकास मित्र के साथ मारपीट, धक्के देकर ब्लॉक से निकालाअगलगी की घटना को लेकर पीड़ित किसान से मिले भाजपा नेतानिर्वाचित मंडल अध्यक्षों को किया गया सम्मानित, हुआ संगठन पर चर्चा मण्डल रेल प्रबंधक (DRM) दानापुर जयंत चौधरी ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजनझाझा के बोस बगान क्रिकेट मैदान मे जिलास्तरीय टूर्नामेंट का BDO रवि जी, उप प्रमुख प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, प्रतिनिधि चंदन मथुरी ने फीता काटकर किया उद्घाटनससुराल में युवक का लटका हुआ शव बरामदअमित शाह के भाषण को तोड़ मरोड़कर किया जा रहा हैं देश को गुमराह: आनंद कुमार चंद्रवंशी
जमुईदेशबिहारराज्य

मुख पर सरस्वती की वास एवं गुरु तुल्य 76 वर्षिय विद्वान शिक्षक अवध बिहारी त्रिपाठी का निधन

जमुई सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 सरस्वती शिशु मंदिर बटिया के प्रधान शिक्षक अवध बिहारी त्रिपाठी का निधन बुधवार को हो गया है । वे 75 वर्ष के थे । पटना स्थित इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान में उन्होंने अंतिम सांस लिए ।

उनके निधन की सुचना पाकर सरस्वती शिशु मंदीर बटिया के प्रधानाध्यापक मुकेश प्रसाद यादव , संचालक यमुना प्रसाद यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने नम आँखों से शौक संवेदना प्रकट किया ।

वे अपने पेतृक आवास आरा जिले के कोलवर गाँव गये हुए थे जहाँ पर अचानक उनका तबियत बिगड़ गया और उन्हें पटना के अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहाँ पर उन्होंने अंतिम सांस लिए ओर भगवान का प्यारे हो गये ।

सोनो प्रखंड के सरधोडीह गाँव निवासी स्व: अवध बिहारी त्रिपाठी अपने जीवन काल में सेंकडो छात्र छात्राओं को शिक्षा देकर उसे अच्छा पोस्ट पर जॉब दिलाने में कामयाब हुए थे । जिस कारण बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने उनके निधन पर मायुस है ।

सरस्वती शिशु मंदिर बटिया का स्थापना कॉल से ही वे इस विधालय मे रहकर बच्चों को शिक्षा देते रहे । जिस कारण विधालय के सभी शिक्षक ओर छात्र छात्राओं ने उन्हें गुरुजी कहकर संबोधित किया करते थे।

इतना ही नहीं अपने निजी आवास सरधोडीह गाँव में भी वे प्रतिदिन सेंकडो बच्चों को टयुशन पढाकर उसे ना सिर्फ अच्छे संस्कार दिए बल्कि अच्छे पोस्ट पर भेजने मे वे सफलता पाये थे ।

इधर बटिया बाजार सहित आसपास के सभी गांवों के लोगों ने अवध बिहारी त्रिपाठी की निधन की सुचना पाकर सभी अपने अपने मोबाइल पर शौक संवेदना प्रकट करते रहे ।

Check Also
Close