
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
बिक्रमगंज/ दावथ (रोहतास)। बिक्रमगंज एसडीएम अनिल बसाक को प्रमोशन मिला। इसके लिए लोगों ने उन्हें बधाई दी।
इसकी खबर मिलते ही अनुमंडल क्षेत्र में कार्यरत आधिकारिक तथा कर्मियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। भारतीय प्रशासनिक सेवा 2021 बैच के रहे अधिकारी को संयुक्त सचिव के रूप में प्रमोशन प्राप्त हुआ है।
बुधवार को बिक्रमगंज स्थित अनुमंडल कार्यालय पहुंच दावथ सीओ सौरभ कुमार,रजत बर्णवाल, मो. अज़हरुद्दीन, सुश्री गोल्डी कुमारी एवं अंचला कुमारी ने उन्हें बधाई दिया।
इनके साथ किए गए कार्य एवं अनुभव को साझा करते हुए सभी अधिकारी भावुक हो गए।
एसडीएम ने बताया कि प्राप्त दायित्व के अंतर्गत अपनी कार्य क्षमता लोगों के लिए विकसित करनी चाहिए। वहीं स्थानीय लोगों ने भी उनके प्रमोशन पर हर्ष व्यक्त करते हुए यहां से जाने पर दुख प्रकट किया।