
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास): दावथ थाना क्षेत्र के शाहपुर के एक खलिहान में बुधवार की मध्य रात्री आग लगने से 8 बीघे धान की फसल जलकर राख हो हुई गई।
पीड़ित किसान विक्रमा कुमार ने बताया कि मैं मनी , बटाई पर खेत लेकर धान की फसल तैयार होने के बाद उसकी कटाई कर खलिहान में रखा था, बुधवार की मध्य रात्री ग्रामीणों द्वारा मुझे सूचना दिया गया कि खलिहान में आग लगा हुआ है।
मैं अपने घर से परिवार के लोगों के साथ निकल कर खलिहान पर गया तो देखा कि आग पूरे धान की फसल अपने गिरफ्त में लिया हुआ है।
परिजन और ग्रामीणों के साथ मिलकर पानी फेंक बुझाने में लग गए। उसके बाद आग लगाने की सोचने अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष को दिया।
दूसरी तरफ अंचल अधिकारी सौरभ कुमार ने बताया कि आग लगाने की सूचना पाकर मैं गुरुवार को घटना स्थल पर पहुंच आग लगी की घटना की जांच किया और और कहा की फसल क्षतिपूर्ति की आकलन कर पीड़ित किसान को उचित मुआवजा दिलाने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग को लिखित सूचना भेजने की कवायद किया जा रहा है।