Monday 16/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
महाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षणएफएलसी कार्य का निरीक्षण करने वेयरहाउस पहुंचीं जिलाधिकारी वर्षा सिंह
बिहारराज्यरोहतास

खेल मैदान का हुआ उद्घाटन

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

  दावथ( रोहतास):  दावथ प्रखंड में बृहस्पतिवार को प्रखंड के पदाधिकारी एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के छ: पंचायतों में सात खेल मैदान का उद्घाटन हुआ।

जानकारी देते हुए प्रखंड मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी रवि भूषण ओझा ने बताया कि प्रखंड के दावथ, उसरी, डेढ़गांव, इटवा, सहीनाव सेमरी पंचायत में सात खेल मैदान का उद्घाटन किया गया।

जिसमें बच्चों को खेलने के लिए बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, धावकों के लिए ट्रैक का निर्माण कराया जाएगा।

जिससे क्षेत्र के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए फायदेमंद होगा। इस कार्यक्रम से युवाओं छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिला।प्रत्येक मैदान के लिए 10 लाख तक रुपए सरकार के द्वारा आवंटन किया गया है।

मौके पर सिद्धेश्वर शर्मा कनिय अभियंता पंचायत तकनीकी सहायक विनय वर्मा पंचायत रोजगार सेवक,पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Check Also
Close