
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा ( रोहतास): नोखा प्रखंड में नोनसारी पंचायत में मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी पवन कुमार एवं मुखिया रंजीत पासवान के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में पड़वा परसिया विधालय के प्रगाण में एवं सिसिरित अनुग्रह नारायण विधालय के प्रगाण में खेल मैदान का उद्घाटन हुआ।
जानकारी देते हुए प्रखंड मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि खेल मैदान का उद्घाटन किया गया।
जिसमें बच्चों को खेलने के लिए बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, धावकों के लिए ट्रैक का निर्माण कराया जाएगा। जिससे क्षेत्र के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए फायदेमंद होगा।
इस कार्यक्रम से युवाओं छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिला।प्रत्येक मैदान के लिए 10 लाख तक रुपए सरकार के द्वारा आवंटन किया गया है।
मौके पर कनिय अभियंता पंचायत तकनीकी सहायक रोजगार सेवक,पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।