
जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई जिले के चरका पत्थर थाना क्षेत्र अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहा है । जहाँ पर नक्सलियों को सफाया करने मे 16 विं वाहिनी सशस्त्र सीमा बलों ने अपनी अहम भूमिका निभाते हुए सराहनीय कार्य किया है ।
इसके लिए एसएसबी की 61 वां स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर गृहमंत्री माननीय अमित शाह के द्वारा 16 विं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट श्री मनिष कुमार को प्रथम ट्राफी से सम्मानित किया गया है ।
ज्ञात हो कि एस एस बी कमांडेंट श्री मनिष कुमार के द्वारा नक्सल प्रभावित चरका पत्थर थाना क्षेत्र में नक्सलियों को मुख्य धारा में लाने के लिए काफी अहम भूमिका निभाई है।
साथ ही नक्सल प्रभावित गांवों में विभिन्न प्रकार का कार्यक्रम चलाकर गरीबी में जीवन यापन करने वाले लोगों के बीच विभिन्न प्रकार की बड़ी संख्या में सामग्रियों का वितरण किया गया है ।
जिस कारण जमुई जिला वासी कमांडेंट श्री मनिष कुमार को हार्दिक बधाई ओर शुभकामनाएं दी है ।