Sunday 22/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं जेपी आंदोलनकारीधूमधाम से निकला गया श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की जलभरी सह शोभा यात्राराज्यसभा सांसद भीम सिंह चंद्रवंशी द्वारा सूर्य मंदिर परिसर में जल्द से जल्द बनेगा विवाह मंडप एवं चबूतरा का निर्माणकुर्था वीडिओ ने की विकास मित्र के साथ मारपीट, धक्के देकर ब्लॉक से निकालाअगलगी की घटना को लेकर पीड़ित किसान से मिले भाजपा नेतानिर्वाचित मंडल अध्यक्षों को किया गया सम्मानित, हुआ संगठन पर चर्चा मण्डल रेल प्रबंधक (DRM) दानापुर जयंत चौधरी ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजनझाझा के बोस बगान क्रिकेट मैदान मे जिलास्तरीय टूर्नामेंट का BDO रवि जी, उप प्रमुख प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, प्रतिनिधि चंदन मथुरी ने फीता काटकर किया उद्घाटनससुराल में युवक का लटका हुआ शव बरामदअमित शाह के भाषण को तोड़ मरोड़कर किया जा रहा हैं देश को गुमराह: आनंद कुमार चंद्रवंशी
बिहारराज्यरोहतास

धूमधाम से निकला गया श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की जलभरी सह शोभा यात्रा

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

 नोखा में बाजार समिति बाईपास रोड में स्थित ऑक्सन कान्वेंट स्कूल के प्रांगण मे 25 कुंडीय महायज्ञ की जलभरी सह शोभा यात्रा निकाली गई। कलश और शोभा यात्रा शनिवार को धुमधाम से सैकड़ो महिला, पुरुष कलश लेकर।

शोभा यात्रा में शामिल हुई इसका नेतृत्व अंतर्राष्ट्रीय संत त्रिदंडी स्वामी के परम शिष्य पूज्य श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के नेतृत्व में इसका आयोजन किया गया है।

जलभरी सह शोभा यात्रा को लेकर के भक्तों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। 25 कुंडीय महायज्ञ का समापन 26 दिसंबर को किया जाएगा।

नगर परिषद नोखा भक्ति में माहौल में डूब गया है। विशाल शोभा यात्रा में शामिल हाथी, घोड़ा, ऊंट आक्सन कान्वेंट स्कूल से जलभरी सह शोभा यात्रा निकालकर।

महावीर मंदिर, नोखा बस स्टैंड काली मंदिर, भटकुली साह के मंदिर से सूरज मंदिर पोखरे पर होते हुए मंत्रोच्चारण के साथ जल शुद्धि क्रिया करने के बाद जलभरी की गई और वहां से पट्टी दुर्गा स्थान होते हुए बाईपास में जाकर के यज्ञ स्थल पर जाकर कलश यात्रा समापन हुआ।

इसमें श्री लक्ष्मी प्रपंच जीयर स्वामी जी का प्रवचन भी होगा। स्वामी जी का आरती को भी देखने को मिलेगा। जो प्रतिदिन सुबह में की जाएगी।

इस मौके पर नगर परिषद के अलावा नोखा प्रखंड के लोग भक्ति मय माहौल में डूब गए हैं। सनातन धर्म का पालन करने वाले सभी लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है।

इस कलश यात्रा में शामिल हुई थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, उपसभापति धनजी सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष मनोज चंदेल, पूर्व जिला पार्षद सदस्य रविशंकर सिंह, मनोज गुप्ता, बिहारी प्रसाद गुप्ता, जदयू नेता संजय सिंह टुनटुन चौधरी, राजेन्द्र सिंह, विकास मिश्रा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे!

Check Also
Close