
जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
झारखंड प्रदेश के शहर रांची इलाज कराने गया एक व्यक्ति लापता हो गया है । इस संबंध में परिजनों द्वारा बटिया थाना मे गुमशुदगी का एक आवेदन दिया गया है ।
आवेदन मे आदर्श ग्राम दहियारी निवासी देवकी देवी ने बताया है कि मेरा पति सुकदेव पासवान बिति 17 दिसंबर 2024 को अपना इलाज कराने रांची गया हुआ था।
लेकिन आज छठवां दिन गुजरने के बाद भी वे अभी तक घर वापस नहीं लोटा हे । जिसे लेकर परिजनों मे चिंता की स्थिति बनी हुई है ।
आवेदन मे पिड़ीता देवकी देवी ने लापता अपने पति की खोजबीन करने की गुहार पुलिस प्रशासन से लगाई है । इधर पिड़ीता ने लापता अपने पति की सुचना मोबाइल नंबर 8200257477 पर देने की मांग की हे ।