Monday 16/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
महाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षणएफएलसी कार्य का निरीक्षण करने वेयरहाउस पहुंचीं जिलाधिकारी वर्षा सिंह
बिहारराज्यरोहतास

दावथ के बभनौल गांव में एक निजी समारोह में पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू यादव

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

 दावथ (रोहतास): दावथ प्रखंड क्षेत्र की बभनौल गांव में रविवार को पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए संसद पूर्व मंत्री और पार्टी के विधायकों के साथ पहुंचें थे।

मौका था बभनौल निवासी राजद के वरीय नेता सह अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य काबुल खान के दो पुत्रों की शादी समारोह के बाद बहु भोज कार्यक्रम में।

रोहतास पुलिस प्रशासन के भारी चौक चौबंद व्यवस्था के बीच विशेष वाहन से लालू प्रसाद यादव के पहुंचते ही राजद कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। अति उत्साहित कार्यकर्ताओं ने उनके ऊपर जेसीबी से फुल बरसाया और जिंदाबाद के नारे लगाए।

साथ ही काबुल खान ने पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ ही सांसद सुधाकर सिंह, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, विधायक विजय कुमार मंडल, ऋषि कुमार, संतोष मिश्रा, राजेश गुप्ता, एमएलसी अशोक कुमार पाण्डेय, को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

मौके पर युवा नेता विकास कुमार यादव, संजय यादव, मुखिया राधा मोहन सिंह, प्रमोद कुमार चंद्रवंशी,सरपंच शेख आफताब आलम, रमेश टोटो, पप्पू प्रताप यादव, डा प्रकाश चतुर्वेदी, संतोष सिंह, मनोज सिंह, परशुराम यादव, विंध्याचल सिंह, हैदर अली, अब्दुल्ला, अरशद ,जमाल महताब, विजय सिंह यादव विक्की चौबे सहित कई लोग उपस्थित थे।

Check Also
Close