Monday 16/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
महाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षणएफएलसी कार्य का निरीक्षण करने वेयरहाउस पहुंचीं जिलाधिकारी वर्षा सिंह
बिहारराज्यरोहतास

पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह ने दिनारा विधानसभा क्षेत्र का किया भ्रमण

सूर्यपुरा और दावथ में अग्नि पीड़ित परिवारों से मिलकर सांत्वना दी। 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर दिए बड़ा बयान

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास): सूर्यपुरा एवं दावथ अंचल क्षेत्र के अलग अलग दो गांव में दो दिन पूर्व हुए अग्नि कांड के पीड़ित परिवार से पूर्व मंत्री जयकुमार सिंहने मिलकर सांत्वना दी।वहीं अग्निपीड़ितों के परिजनों से मिलकर हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।

बतादे कि दो दिन पहले खरोज गांव निवासी श्री निवास पांडेय उर्फ बबुआ जी पांडेय के खलिहान में रखे धान के बोझा में आग़ लगा गया था ।

जिसमें किसान के ढाई बीघा के धान की फसल जलकर राख हो गया है।मौके पर पूर्व मंत्री ने हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन।

वहीं दूसरी तरफ दावथ अंचल क्षेत्र के शाहपुर गांव के मनी बटाई लेकर खेती करने वाले किसान विक्रमा कुमार के बीते दिन खलिहान में रखा हुआ आठ बीघे की धान की फसल जलकर खाक हो गया जहाँ पूर्व मंत्री ने पहुँचकर अग्निपीड़ितों के परिजनों से मिलकर सरकार से उन्हें उचित मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन।

वही पूर्व मंत्री ने सूर्यपुरा प्रखंड अंतर्गत सदर पंचायत के वार्ड 10 निवासी बिहार पुलिस के रिटायर जवान हाजी मो अलहमदों अली की शुक्रवार की रात्रि दिल का दौरा पड़ने से हुयी अचानक मौत की खबर सुन मृतक के परिजनों से मिलकर पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने मातमपुर्सी किया।

उनके पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया,और कहा कि इस दुःख की घड़ी में हम सभी आपके परिवार के साथ है।

वहीं सामाजिक कार्यकर्ता सुदामा पांडेय के पास प्रेसवार्ता के दौरान पूछे गए सवाल में पूर्व मंत्री ने कहा कि बिहार एनडीए स्थिर है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 का चुनाव लड़ा जायेगा।

उन्होंने बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सही कह रहे हैं।कि बिहार में किसका नेतृत्व होगा ।

वह बड़े नेता तय करेंगे ।बता दे कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने एक दिन पूर्व बयान दिया था कि नीतीश कुमार की नेतृत्व में 2025 का चुनाव लड़ा जाएगा।

वही नेता होंगे लेकिन वह 24 घंटा के अंदर वह अपने बयान से पलट गए और उन्होंने कहा कि हम लोग छोटे नेता हैं बिहार में कौन नेता होगा इसका निर्णय भाजपा के शीर्ष नेता करेंगे।

 आज दिनारा विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह ने इसका जवाब देते हुए कहा कि दिलीप जायसवाल ठीक कह रहे हैं की जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार और भाजपा के शीर्ष नेताओं द्वारा तय किया जायेगा।

वहीं इसके पूर्व सामाजिक कार्यकर्ता सुदामा पांडेय एवं विपुल पांडेय के द्वारा उन्हें अंग वस्त्र देकर समान्नित किया गया।

Check Also
Close