
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा थाना मोड़ के पास बाजार में डॉ भीमराव आंबेडकर के अपमान के विरोध में गृहमंत्री अमित शाह का पुतला जलाया गया।
अरविंद चक्रवर्ती राजाराम पटेल रामनाथ सिंह के नेतृत्व में महागठबंधन की कार्यकताओं ने एकत्रित होकर, जहां गृहमंत्री अमित शाह का पुतला जलाया गया। और अमित शाह मुदार्बाद के नारे भी लगाए और कहा कि अम्बेडकर का अपमान नहीं सहेंगे।
राजाराम पटेल ने कहा कि अमित शाह की मानसिक स्थिति गड़बड़ हो गई है, इसलिए वह संसद में देश के संविधान निमार्ता बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान करने लगे हैं।
अमित शाह को सदन में माफी मांगनी होगी, नहीं तो यह आंदोलन और भी उग्र होगा। कहा कि सिर्फ गृहमंत्री अमित शाह ही नहीं, बल्कि पूरे भाजपा के लोगों की मानसिकता यही है। यह लोग समाज को बांटने का काम कर रहे हैं, ऐसे लोगों का हर जगह विरोध होना चाहिए।
पुतला दहन में शामिल श्याम लाल सिंह, कामेश्वर राय, संतोष यादव, जयशंकर यादव, चंद्रदीप सिंह, कामेश्वर चौधरी, भोला जी, सहित कई लोग उपस्थित थे!