Monday 16/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
महाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षणएफएलसी कार्य का निरीक्षण करने वेयरहाउस पहुंचीं जिलाधिकारी वर्षा सिंह
जमुईबिहारराज्य

पूर्व मंत्री स्व अर्जुन मंडल को समुचित सम्मान देने की मांग को ले बैठक

जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय अर्जुन मंडल को समुचित सम्मान देने की मांग को लेकर सर्वजन कल्याण सेवा समिति के कोर कमिटी की बैठक महासचिव अभिषेक कुमार झा की अध्यक्षता में खैरा बाजार स्थित एक निजी भवन में हुई ।

समिति प्रमुख डा० विभूति भूषण ने कहा कि पूर्व मंत्री स्वर्गीय अर्जुन मंडल ने तत्कालीन निजुआरा पंचायत के मुखिया के पद को सुशोभित करने के बाद अपने दम पर वर्ष 1995 में जमुई विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित होकर राज्य सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री के पद को सुशोभित किया था ।

उन्होंने सभी वर्ग के लोगों को समुचित सम्मान देने और सहयोग करने का काम किया । हर हमेशा क्षेत्र के लोगों के साथ सादगी से पेश आते रहे थे ।

वे क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अपनी आखिरी सांस तक सक्रिय रहे थे । उन्होंने बिना किसी राजनीतिक आधार के अपने दम पर पूरे राज्य में अपनी पहचान बनाने का काम किया ।

बैठक के दौरान सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करते हुए पूर्व मंत्री स्वर्गीय अर्जुन मंडल को समुचित सम्मान देने की मांग बिहार सरकार से किया गया । इसके लिए हर संभव कदम उठाने का भी निर्णय लिया गया है ।

हाल ही में समिति की ओर से आम लोगों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर सांसद अरुण भारती और विधायक श्रेयसी सिंह को सौंप गए मांग पत्र के समुचित क्रियान्वयन के लिए पुनः संपर्क करने का निर्णय लिया गया ।

इस मौके पर अर्जुन यादव , पवन बिंद , धीरज कुमार सिंह तथा संजय कुमार समेत दर्जनों सदस्य मौजूद थे ।

Check Also
Close