
जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय अर्जुन मंडल को समुचित सम्मान देने की मांग को लेकर सर्वजन कल्याण सेवा समिति के कोर कमिटी की बैठक महासचिव अभिषेक कुमार झा की अध्यक्षता में खैरा बाजार स्थित एक निजी भवन में हुई ।
समिति प्रमुख डा० विभूति भूषण ने कहा कि पूर्व मंत्री स्वर्गीय अर्जुन मंडल ने तत्कालीन निजुआरा पंचायत के मुखिया के पद को सुशोभित करने के बाद अपने दम पर वर्ष 1995 में जमुई विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित होकर राज्य सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री के पद को सुशोभित किया था ।
उन्होंने सभी वर्ग के लोगों को समुचित सम्मान देने और सहयोग करने का काम किया । हर हमेशा क्षेत्र के लोगों के साथ सादगी से पेश आते रहे थे ।
वे क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अपनी आखिरी सांस तक सक्रिय रहे थे । उन्होंने बिना किसी राजनीतिक आधार के अपने दम पर पूरे राज्य में अपनी पहचान बनाने का काम किया ।
बैठक के दौरान सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करते हुए पूर्व मंत्री स्वर्गीय अर्जुन मंडल को समुचित सम्मान देने की मांग बिहार सरकार से किया गया । इसके लिए हर संभव कदम उठाने का भी निर्णय लिया गया है ।
हाल ही में समिति की ओर से आम लोगों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर सांसद अरुण भारती और विधायक श्रेयसी सिंह को सौंप गए मांग पत्र के समुचित क्रियान्वयन के लिए पुनः संपर्क करने का निर्णय लिया गया ।
इस मौके पर अर्जुन यादव , पवन बिंद , धीरज कुमार सिंह तथा संजय कुमार समेत दर्जनों सदस्य मौजूद थे ।