
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में अगलगी में दस बीघे की धान की बोझा जल करके राख हो गई। घटना को लेकर के बताया जा रहा है कि सोमवार को लगभग 12 बजे रात्रि में खलिहान में रखे गए धान के बोझे में यह अगलगी कि घटना हुई।
जहा धान की कटाई कर के खलिहान में धान की बोझा रखी गई थी। जिसमें आग लग गई। 3 किसानों की लगभग दस बीघे की धान का बोझ में आग लगने से जल करके राख हो गई।
नोखा उपप्रमुख प्रतिनिधि राकेश कुमार ने बताया कि यह धान का बोझ दिनेश्वर रजवार रामप्रवेश रजवार, निर्मल रजवार, की बताई जा रही है।
यह सभी बीपीएल परिवार के हैं। इन सभी को मुआवजा दिलाने की मांग की गई है। यह आग कैसे लगी किसी को पता नहीं है। इसकी सूचना अग्निशमन दल और की पुलिस को दी गई।
जिसके बाद दोनों दलों द्वारा ग्रामीणों की सहयोग से पहुंचकर के आग पर काबू पाया गया। इस अगलगी में दस बीघे की धान की फसल बोझा जल कर राख हो गई। आगलगी में 6 लाख से ज्यादा की संपत्ति जल करके राख हो गई।
मौके पर उपस्थित नोखा प्रखंड उपप्रमुख प्रतिनिधि राकेश कुमार ने बताया कि तीनों किसानों को मुआवजा मिलना चाहिए!