
जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
25 दिसंबर बडा़ दिन के शुभ अवसर पर सोनो प्रखंड क्षेत्र मे तुलसी वृक्ष का पुजा अर्चना कर तुलसी पूजन दिवस धुमधाम से मनाया गया ।
तुलसी पूजन दिवस की शुरुआत बिते वर्ष साल 2014 मे हुई थी । तभी से तुलसी पूजन दिवस त्योहार के रूप में मनाया जा रहा है ।
बताया जाता है कि देश के कई साधु संतों ने तुलसी की महत्व को देखते हुए 25 दिसंबर के दिन तुलसी पूजन दिवस मनाने का निर्णय लिया । हिन्दू धर्म मे तुलसी के पौधे को पुजनिय माना गया है ।
लिहाजा जो व्यक्ति तुलसी के पौधे के समिप सुबह शाम दीपक जलाता है उसके जीवन में कभी भी किसी चीज की कमी नहीं होता ।