रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास): हृदया हेरिटेज स्कूल, कल्याणी, दावथ के प्रिंसिपल अनुभव कुमार पांडेय को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए बिहार विधान परिषद के एनेक्सी सभागार, पटना में सम्मानित किया गया ।
श्री पांडेय को सामाजिक संस्था चाणक्य चेतना परिषद के अध्यक्ष दिलीप झा, छोटी पटन देवी सेवा समिति के अध्यक्ष बाबा विवेक एवं चाणक्य चेतना विधिक सेवा के संयोजक कुलदीप नारायण दुबे के कर कमलों से अंगवस्त्र, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र पर प्रदान किया गया ।
विदित हो कि परिषद द्वारा प्रति वर्ष विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों का चयन कर सम्मानित किया जाता है ।
ग्रामीण इलाके में प्राथमिक स्तर पर आधुनिक प्रणाली से शिक्षा का अलख जगाने जैसे विशिष्ट कार्य के लिए श्री पांडेय का चयन किया गया है ।
श्री पांडेय ने सन 2023 में स्कूल की स्थापना किया था । अपने स्थापना के मात्र दो साल में ही हृदया हेरिटेज स्कूल ने अपनी विशिष्ट पहचान बना लिया है।
जिसका श्रेय इसके संस्थापक प्रिंसिपल अनुभव कुमार पांडेय को जाता है । श्री पांडेय की इस उपलब्धि पर स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है ।