Saturday 15/ 11/ 2025 

Dainik Live News24
मोतिहारी से 12 में 11 विधानसभा एनडीए प्रत्याशी की जीत, वही महागठबंधन से एक ढाका विधानसभा की जीतमतगणना को लेकर रोहतास में स्कूल रहेंगे बंदभारत में बढ़ रहा डाइबिटीज से एक मिलियन लोग प्रभावित सशस्त्र सीमा बल द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजनसशस्त्र सीमा बल द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजननेपाल की मासूम बेटी को भारत नेपाल बोर्डर रक्सौल बीरगंज से तस्कर के चंगुल से बचायामतगणना के दिन मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र के सभी विद्यालय एवं कोचिंग संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियों पर लगा प्रतिबंधदूसरे चरण का मतदान नोखा में शांतिपूर्ण संपन्न92 वर्षीय पूर्व मुखिया उर्मिला देवी ने किया मतदानपवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने मां आशावारी मंदिर दावथ में किया पूजा अर्चना
बिहारराज्यरोहतास

हवन पूजन व विशाल भंडारा के साथ श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ संपन्न

जिसको जपने से मन भर जाए उसी को मंत्र कहते हैं: जीयर स्वामी

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

नोखा नगर परिषद अंतर्गत बायपास रोड आक्सन कान्वेंट स्कूल के प्रांगण में परम पूज्य संत श्रीलक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में आयोजित 21 दिसंबर से चल रहे श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ गुरुवार को पूजन-अर्चन, हवन, दीक्षारंभ संस्कार एवं विशाल भंडारे के साथ संपन्न हो गया।

महायज्ञ के अतिम दिन श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के परम शिष्य श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज ने प्रवचन के दौरान लोगों को समझाते हुए कहा कि जिसको जपने से मन भर जाए उसी को मंत्र कहते हैं।

मंत्र का मतलब होता है कि भटकाव से बचाए, गलत मार्ग से बचाए, गंदे कर्मों से बचाए। जिस व्यक्ति के पास जुआ, शराब, वेश्यावृत्ति की प्रवृत्ति बढ़ जाए उसका विनाश निश्चित है।

उसे कोई नहीं बचा सकता । स्वामी जी ने कहा कि जहां की मिट्टी उसर या बंजर हो वहां पर घर मकान नहीं बनाना चाहिए ।

अगर मजबूरी बस उतनी ही भूमि हो तो कम से कम 10 फीट नीचे तक की मिट्टी निकाल कर फेंक देना चाहिए और उसमें दूसरे जगह से उपजाऊ मिट्टी डालकर तब घर बनाना चाहिए, नहीं तो वास्तु दोष लगता है। उस पर कभी भी विकास नहीं हो पाता है।

ना ही लक्ष्मी का वास होता है। जिस प्रकार आधुनिक युग में लोग बुलेट प्रूफ का इस्तेमाल करते हैं। उसी तरह संतों के लिए नारायण कवच है । नारायण कवच धारण करने के बाद उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाता है ।

उस पर हमेशा लक्ष्मी नारायण की कृपा बनी रहती है। यज्ञोपवीत तथा कन्यादान जीवन में एक ही बार होता है।

दुर्भाग्यवश किसी की बच्ची को दोबारा विवाह करना पड़े। तो ऐसे ही कर देना चाहिए कन्या दान नहीं करना चाहिए। मनु महाराज के अनुसार यज्ञोपवित्र का उम्र 8 वर्ष 11 वर्ष 12 वर्ष है।

पराशर महाराज जी के अनुसार दुगना हो गया है 16 वर्ष 22 वर्ष 24 वर्ष। इसी में मुहूर्त के अनुसार यज्ञोपवित करनी चाहिए। जो भी व्यक्ति धर्म से हटकर जीना चाहता है उसका विनाश निश्चित है।

जो धर्म की मयार्दा का पालन नहीं करेगा उसका विकास कभी भी संभव नहीं है। मौके पर प्रवचन के दौरान हजारों हजार श्रद्धालु मौजूद थे।

Check Also
Close