Saturday 28/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
मीनाक्षी जेसानी चंद्रा पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री के चैट शो स्पीक अप का हिस्सा बनींचिराग पासवान के करीबी हुलास पांडेय के घर ED की रेड, तीन शहरों में छापेमारीबीते दिन अचानक लगी धान की पुंज में आग, परिजनों से मिले आनंद कुमार चंद्रवंशीआर्थिक सुधार के जनक को भाव भीनी श्रद्धांजलिसोनो पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध बालु लदा तीन जुगाड़ गाड़ी सहित एक ट्रेक्टर वाहन जप्तपूर्व प्रधानमंत्री के निर्धन पर शोक सभा का हुआ आयोजनजसौली से बाइक में छुपा कर ला रहे गांजा के साथ दो तस्कर गिरफतारस्मार्ट मीटर का वरीयता समाप्त किया जाय,तथा 200 यूनिट बिजली फ्री दिया जाय:- अवधेश यादवकोआथ व्यापार मंडल द्वारा धान की खरीदारी शुरूएसटीएफ के नेतृत्व में मील संचालक पर प्राथमिकी दर्ज, लगा 2.17 लाख जुर्माना
बिहारराज्यरोहतास

पूर्व प्रधानमंत्री के निर्धन पर शोक सभा का हुआ आयोजन

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास)। जे पी के इंटर कॉलेज बभनौल के प्रांगण में शुक्रवार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन होने पर एक शोकसभा आयोजित किया गया। शिक्षक एवं कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन रखा उनको श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर कॉलेज के सचिव डॉ प्रकाश चतुर्वेदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के निधन से देश ने एक सच्चा देशभक्त, महान अर्थशास्त्री और सादगी का प्रतीक खो दिया।

उन्होंने कहा कि 1991 के आर्थिक संकट में उनका दूरदर्शी नेतृत्व भारत के लिए वरदान साबित हुआ। उनके सुधारों ने करोड़ों भारतीयों के जीवन को बेहतर बनाया।

प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने सूचना क्रांति, मनरेगा, किसानों की कर्जमाफी और शिक्षा के अधिकार जैसे ऐतिहासिक कदम उठाए, जिनका लाभ भारत आज भी उठा रहा है।

उनकी ईमानदारी, विनम्रता और राष्ट्रसेवा का हर भारतीय सदैव ऋणी रहेगा। यह युगांतकारी क्षति है।

मौके पर उमेश पाठक, बिक्की चौबे,चारों धाम मिश्रा, मिथलेश चौधरी, रविन्द्र प्रसाद, मुखिया पासवान,धनराज चौबे,रामव्रत चौबे,सहित कई लोग उपस्थित थे।

Check Also
Close