जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
शुक्रवार की सुबह सोनो पुलिस द्वारा किया गया छापामारी अभियान में बालु लदा एक ट्रेक्टर वाहन के साथ तीन जुगाड़ गाड़ी को जप्त करने मे सफलता हासिल की गई है ।
सोनो थाना एस आई विशाल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनो पुलिस द्वारा लगातार अवैध कारोबारियों मे शराब एवं बालु के खिलाफ शख्ती के साथ कार्यवाई किया जा रहा है ।
गुप्त सुचना के आधार पर सोनो थाना क्षेत्र के दुधकसोई गाँव से सटे बहियार से अवैध उत्खनन कर बालु लेकर जा रहे एक लाल कलर की ट्रेक्टर वाहन तथा सोनो थाना से सटे बरनार नदी के घाट से अवैध उत्खनन कर बालु लदा तीन जुगाड़ गाड़ी को जप्त कर लिया गया है ।
श्री सिंह ने बताया कि इस छापामारी अभियान में खनन विभाग की टीम एवं सोनो थाना के पुलिस की टीम संयुक्त रुप से शामिल थे ।
ज्ञात हो कि सोनो पुलिस द्वारा किया गया इस छापामारी अभियान से अवैध कारोबारियों मे भय का माहौल बनी हुई है ।