जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
बटिया बाजार निवासी समाज सेवी विनोद प्रसाद बरनवाल के पिताजी श्री गोपाल प्रसाद बरनवाल का शुक्रवार की देर रात अचानक निधन हो गया है , वे 79 वर्ष के थे ।
वे अपने पिछे पत्नी सावित्री देवी , तीन पुत्र , तीन पुत्रवधु एवं छह पोते पोतियों सहित भरा पुरा परिवार को छोड़कर इस दुनिया से सदा के लिए विदा हो गये ।
अचानक हुई उनके निधन की सुचना पाकर अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने उन्हें नमन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा को शॉति ओर परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से कामना किए । स्व: गोपाल प्रसाद बरनवाल सोनो प्रखंड छेत्र में बिड़ी कंपनी के नाम से प्रसिद्ध थे।
उनके द्वारा निर्मित कराये गये बिड़ी की सप्लाई पश्चिम बंगाल , उड़ीसा , मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश आदि राज्यों तक किया जाता रहा है । जिस कारण वे बटिया बाजार में बिड़ी कंपनी के नाम से मसहूर थे ।
पांच भाईयों मे वे तिसरे नंबर पर थे । वे दहियारी गाँव निवासी स्व: प्रयाग लाल बरनवाल के सुपुत्र थे ।
उन्होंने अपने जीवन मे कभी अपनी मान सम्मान की रक्षा के लिए किसी के साथ समझौता नहीं किए थे । उनका पार्थिव शरीर की अंतिम दर्शन करने पहुंचे लोगों मे झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य सह चकाई विधानसभा क्षेत्र के पुर्व विधायक प्रत्याशी श्री ओंकारनाथ बरनवाल ,
बिड़ी मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष दिनदयाल बरनवाल , स्थानीय मुखिया भीम रजक ,
दहियारी पेक्स सुकदेव प्रसाद यादव , समाज सेवी प्रहलाद बरनवाल , बसंत बरनवाल , प्रकाश बरनवाल , बलभद्र बरनवाल , गंदर पंचायत के पुर्व मुखिया यर्जुन प्रसाद यादव , काली पहाडी गाँव निवासी शिक्षक कपिलदेव प्रसाद माथुरी के अलावा झाझा एवं सोनो बाजार के कई बुद्धिजीवियों सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।