Monday 16/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
महाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षणएफएलसी कार्य का निरीक्षण करने वेयरहाउस पहुंचीं जिलाधिकारी वर्षा सिंह
बिहारराज्यरोहतास

नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन जिला शाखा रोहतास का 24वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम के साथ संपन्न

रोहतास संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन जिला-शाखा रोहतास का 24 वां स्थापना दिवस समारोह एवं आसरा-सासाराम द्वारा बुजुर्गों को कान का मशीन, घड़ी, कमर बेल्ट, कम्बोड चेयर इत्यादि का वितरण समारोह एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सी सुग्रीव प्रसाद सिंह अध्यक्षता एवं एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सत्यनारायण स्वामी के संचालन में महात्मा फूले मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, मुरादाबाद ,सासाराम में हुआ।

समारोह का उद्घाटन नगर निगम सासाराम की मेयर श्रीमती काजल कुमारी ,डिप्टी मेयर श्रीमती सत्यवंती देवी ने दीप जलाकर समारोह का उद्घाटन किया।

नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन जिला शाखा-रोहतास का वार्षिक प्रतिवेदन एवं आगत अतिथियों का स्वागत ,अभिनंदन जिला महासचिव श्री जयरोपन सिंह ने किया।

समारोह में उद्घाटनकर्त्ता श्रीमती काजल कुमारी, श्रीमती सत्यवंती देवी, मुख्य अतिथि एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडे “एलोन” महात्मा फुले मेडिकल कॉलेज के सचिव श्री कामेश्वर सिंह एसोसिएशन के कैमूर जिला अध्यक्ष श्री सच्चिदानंद सिंह पेंशनर समाज के जिला सचिव श्रीराम तिवारी, श्री कृष्ण गौशाला ,सासाराम के सचिव डॉ वीरेंद्र सिंह, आसरा- सासाराम के संस्थापक संचालक डॉ राजीव कुमार ने की ।

   इस कार्यक्रम में श्री मुनमुन दूबे, योगेन्द्र प्रसाद सिंह,हरिशंकर तिवारी, सत्यनारायण सिंह, सुरेन्द्र दुबे,विजय शर्मा, कुसुम देवी, मुक्तिनाथ मिश्रा, रंगनाथ तिवारी,रोहन लाल मेहता आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Check Also
Close