जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
पटना स्थित पाटलिपुत्र स्पॉटस कॉम्प्लेक्स मे करांटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा आयोजित करांटे चैम्पियनशिप मे सोनो प्रखंड के दहियारी पंचायत अंतर्गत तेलियादह गाँव निवासी सुरेश यादव का 23 वर्षिय पुत्र पिंटू कुमार ने
ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने में सफलता हासिल की है । आयोजित क्युकुसीन करांटे मे पुरे बिहार के तकरीबन 30 नामचीन खिलाडियों ने हिस्सा लिया । जहाँ पर धुंआधार खेल का प्रदर्शन करते हुए पिंटू कुमार ने सभी को पछाड़ कर यह सफलता हासिल कर अपने माता पिता सहित सोनो प्रखंड का नाम रोशन कर दिया।
इसके पुर्व छपरा स्थित पारसनाथ गार्डन में आयोजित खेल में हिस्सा लेकर अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाडियों को पछाड़ कर क्ई बेल्ट अपने नाम कर डाला।
पिंटू कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष 2016 से अब तक कुल सात बेल्ट हासिल की गई है , जिसमें व्हाइट , ओरेंज , बुलु , रेड , ऐलो , ग्रीन , ब्राउन तथा ब्लैक बेल्ट शामिल हैं ।
पिंटू कुमार ने बताया कि पटना में आयोजित करांटे चैम्पियनशिप के प्रमुख दीपक सर एवं मो० जाबिर अंशारी के द्वारा ब्लैक बेल्ट प्रदान की गई है । ज्ञात हो कि मो० जाबिर अंशारी झाझा प्रखंड छेत्र के तुम्बा पहाड़ गाँव का रहने वाले हैं।
जिन्होंने नैशनल करांटे चैम्पियनशिप में अब तक सेंकडो गोल्ड मैडल ओर सिल्वर मैडम प्राप्त कर पुरे बिहार में अपना नाम रोशन करने में सफलता हासिल की है ।