Thursday 02/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
नव वर्ष का स्वागत करते हुए समाजिक कार्यकर्ता ने हर्षोल्लास पुर्वक मनाया पिकनिकगर्दनीबाग में दिया गया धरना यह तो अभी ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है : श्रवण कुमार चंद्रवांशीअंग्रेजी नव वर्ष का स्वागत करते हुए लोगों ने हर्षोल्लास पुर्वक मनाया पिकनिक94 वीं जयंती पर पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री स्व० अर्जुन मंडल को किया गया नमनभगवान शिव पार्वती मंदिर के प्रांगण मे चापाकल से निकल रहा उबला हुआ पानीपुरोहित सेवा संघ शाहाबाद ने गरीबों एवं असहायों के बीच किया कंबल एवं वस्त्र का वितरणमणिपुर की टीम ने उतरप्रदेश को ट्राई ब्रेकर में 2- 1 से पराजित कर कप पर जमाया कब्जासमाजसेवी के पुण्य तिथि पर किया गया कंबल और वस्त्र वितरणमण्डल रेल प्रबंधक (DRM) जयंत चौधरी ने 40 रेल कर्मचारियों को दी भावभीनी विदाईगंदर पंचायत में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन
बिहारराज्यरोहतास

पंचायत समिति की बैठक में 18 लाख रुपये की योजनाओं को मिली स्वीकृति

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

नोखा (रोहतास): प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अरविंद कुमार ने की जबकि बीडीओ अतुल गुप्ता ने बैठक की शुरूआत करते हुए उपस्थित सदस्यों का अभिवादन किया और बैठक के मुख्य एजेंडा पर विस्तार से चर्चा की गई इसके बाद बैठक में प्रखंड स्तर के विभिन्न विभागों की समीक्षा की गई और अन्य अहम विषयों पर चर्चा हुई।

इस बैठक में 15वीं वित्त आयोग अंतर्गत 18 लाख रुपये की योजनाओं की स्वीकृति दी गई, बैठक में उपप्रमुख पुष्पा देवी, किरण कुमारी समेत कई अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Check Also
Close