रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास): प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अरविंद कुमार ने की जबकि बीडीओ अतुल गुप्ता ने बैठक की शुरूआत करते हुए उपस्थित सदस्यों का अभिवादन किया और बैठक के मुख्य एजेंडा पर विस्तार से चर्चा की गई इसके बाद बैठक में प्रखंड स्तर के विभिन्न विभागों की समीक्षा की गई और अन्य अहम विषयों पर चर्चा हुई।
इस बैठक में 15वीं वित्त आयोग अंतर्गत 18 लाख रुपये की योजनाओं की स्वीकृति दी गई, बैठक में उपप्रमुख पुष्पा देवी, किरण कुमारी समेत कई अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।