Thursday 02/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
नव वर्ष का स्वागत करते हुए समाजिक कार्यकर्ता ने हर्षोल्लास पुर्वक मनाया पिकनिकगर्दनीबाग में दिया गया धरना यह तो अभी ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है : श्रवण कुमार चंद्रवांशीअंग्रेजी नव वर्ष का स्वागत करते हुए लोगों ने हर्षोल्लास पुर्वक मनाया पिकनिक94 वीं जयंती पर पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री स्व० अर्जुन मंडल को किया गया नमनभगवान शिव पार्वती मंदिर के प्रांगण मे चापाकल से निकल रहा उबला हुआ पानीपुरोहित सेवा संघ शाहाबाद ने गरीबों एवं असहायों के बीच किया कंबल एवं वस्त्र का वितरणमणिपुर की टीम ने उतरप्रदेश को ट्राई ब्रेकर में 2- 1 से पराजित कर कप पर जमाया कब्जासमाजसेवी के पुण्य तिथि पर किया गया कंबल और वस्त्र वितरणमण्डल रेल प्रबंधक (DRM) जयंत चौधरी ने 40 रेल कर्मचारियों को दी भावभीनी विदाईगंदर पंचायत में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन
जमुईबिहारराज्य

नारी शक्ति वंदन सम्मान से हुई सम्मानित, जमुई की करांटे क्वीन जुही

जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

जमुई जिला अंतर्गत झाझा प्रखंड के सिमुलतला की 11 वर्षिय बेटी कराटे क्वीन जूही कुमारी को नारी शक्ति वंदन सम्मान से सम्मानित किया गया है।

वूमेन पावर सोशाईटी फाउंडेशन आफ इंडिया की ओर से गुलाबी नगरी जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कार्यक्रम में सम्मानित किया गया ।

अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेल में योगदान हेतु नारी शक्ति वंदन सम्मान से सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन 29 दिसंबर रविवार को जयपुर के एक प्रतिष्ठित होटल में किया गया।

जहां देश भर की प्रतिभाओं ने अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई । इसमें राजस्थान सरकार मै शामिल मंत्रियों के साथ साथ कई प्रतिष्ठित कलाकार ओर उधोगपति सम्मिलित हुए ।

सुप्रिम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एपी सिंह, स्वामी अनादि सरस्वती, जम्मू कश्मीर सहयोग इंडिया के फाउंडर डाक्टर अश्वनी जोजरा, राजस्थान विश्व विधालय के महासचिव सह भाजपा युवा नेता एवं विधायक प्रतिनिधि डाक्टर नरसी किराड़ आदि लोगों के द्वारा जुही को सम्मानित किया गया है ।

ग्यारह वर्षिय जुही सिमुलतल्ला थाना क्षेत्र के खुरंडा गाँव निवासी मंटु प्रजापति की पुत्री हैं ।

वर्तमान समय में जुही राजस्थान के जयपुर शहर में मजदुरी कर रहे अपने माता पिता के साथ रहकर शिक्षा ग्रहण करते हुए करांटे खेल में भाग लेकर मात्र दो साल में ही दर्जनों सिल्वर ओर गोल्ड मेडल प्राप्त करने मे सफलता हासिल की ।

साथ ही क्ई मंत्रियों ओर क्ई संस्थाओं के अलावा क्ई राज नेताओं ओर उधोगपतियों द्वारा भी सम्मानित की गई है ।

लिहाजा जुही ने इस छोटी उम्र में जमुई जिला सहित पुरे बिहार में अपना नाम रोशन कर डाली ।

Check Also
Close