Thursday 02/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
नव वर्ष का स्वागत करते हुए समाजिक कार्यकर्ता ने हर्षोल्लास पुर्वक मनाया पिकनिकगर्दनीबाग में दिया गया धरना यह तो अभी ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है : श्रवण कुमार चंद्रवांशीअंग्रेजी नव वर्ष का स्वागत करते हुए लोगों ने हर्षोल्लास पुर्वक मनाया पिकनिक94 वीं जयंती पर पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री स्व० अर्जुन मंडल को किया गया नमनभगवान शिव पार्वती मंदिर के प्रांगण मे चापाकल से निकल रहा उबला हुआ पानीपुरोहित सेवा संघ शाहाबाद ने गरीबों एवं असहायों के बीच किया कंबल एवं वस्त्र का वितरणमणिपुर की टीम ने उतरप्रदेश को ट्राई ब्रेकर में 2- 1 से पराजित कर कप पर जमाया कब्जासमाजसेवी के पुण्य तिथि पर किया गया कंबल और वस्त्र वितरणमण्डल रेल प्रबंधक (DRM) जयंत चौधरी ने 40 रेल कर्मचारियों को दी भावभीनी विदाईगंदर पंचायत में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन
बिहारराज्यरोहतास

महामना सम्मान से सम्मानित हुए अधिवक्ता सौरभ तिवारी, लोगो ने दी बधाई

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ ( रोहतास) दावथ प्रखंड के हथडीहां निवासी अधिवक्ता सौरभ तिवारी को विधि व न्यायिक क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के छात्रसंघ में भारतरत्न महामना पंडित मदनमोहन मालवीय एवं अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर आयोजित मालवीय जयंती समारोह में महामना सम्मान से सम्मानित किया गया।

 उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष एवं खाद्य सुरक्षा मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालू’ नें यह सम्मान अधिवक्ता को दिया।

कार्यक्रम में पद्मश्री प्रो. कमलाकर त्रिपाठी, अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय वर्धा के पूर्व कुलपति प्रो. रजनीश शुक्ल एवं भदोही एवं बलिया के पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह ‘मस्त’ की उपस्थिति रही।

गौरतलब है की अधिवक्ता सौरभ तिवारी न्यायालय के माध्यम से गंगा प्रदुषण के विरुद्ध प्रभावी लड़ाई लड़ रहे हैं। तथा देश के चर्चित मुकदमे ज्ञानवापी एवं कृष्ण जन्मभूमि केस में हिन्दू पक्ष के प्रमुख अधिवक्ता भी हैं।

पत्रकार पीके मिश्रा, मुकेश कुमार सिंह, राजू पाठक, चारों धाम मिश्रा, समाजसेवी डॉ प्रकाश चतुर्वेदी, हरिहर राय, बड़क मिश्रा सहित कई लोग ने उन्हें बधाई दिया।

Check Also
Close