Monday 16/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
महाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षणएफएलसी कार्य का निरीक्षण करने वेयरहाउस पहुंचीं जिलाधिकारी वर्षा सिंह
जमुईबिहारराज्य

गंदर पंचायत में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन

जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

 जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा जमुई के निर्देश पर प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम विकास शिविर का आयोजन मंगलवार को गंदर पंचायत के काली पहाड़ी गाँव स्थित मनरेगा भवन में किया गया । जहाँ पर प्रखंड ओर स्वास्थ्य विभाग सोनो के प्रशासनिक लोग मौजूद हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता गंदर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनिल रविदास के द्वारा किया गया । आयोजित ग्राम विकास शिविर मे बड़ी संख्या में आये फरियादियों द्वारा अपनी शिकायत ओर समस्या का आवेदन सोंपा गया ।

कार्यक्रम में उपस्थित मनरेगा पदाधिकारी संजय कुमार एवं श्रम पदाधिकारी मुकेश कुमार की अगुवाई में आयोजित शिविर में स्वास्थ्य विभाग एवं प्रखंड मुख्यालय के अन्य पदाधिकारी ओर कर्मि मौजूद रहे । इधर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया गया हैल्थ शिविर मे विभिन्न प्रकार के मरिजों का नि: शुल्क जांच कर ओषधियां वितरण की गई ।

जिसमें तकरीबन चार दर्जन से अधिक लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया । जिसमें एनिमियां , घुटना मे दर्द , सर्दी ओर खांसी , बुखार एवं खुजली आदि सहित अन्य मरिज शामिल थे । प्रखंड मुख्यालय सोनो से आये आरोग्य मित्र पिंटू कुमार के द्वारा 70 से अधिक आयु वर्ग के दर्जनों लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया ।

स्वास्थ्य विभाग की टीम में डाक्टर अर्चना कुमारी के साथ एएनएम संजु कुमारी एवं विभा कुमारी , जेएनएम अशोक सैन तथा फार्मासिस्ट ललन पासवान शामिल थे । ज्ञात हो कि आयोजित शिविर में सरकार द्वारा संचालित जन कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी देते हुए इस योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया ।

इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सुनील रविदास के अलावा वार्ड सदस्य शिशुपाल माथुरी , गंदर पैक्स कुंदन प्रसाद यादव , समाज सेवी नित्यानंद माथुरी , ब्रह्मदेव यादव , भगवान शर्मा , कृष्णा माथुरी , बीजय यादव सहित बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी वर्ग के लोग मौजूद थे ।

Check Also
Close