Sunday 05/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
शेखपुरा: बरबीघा प्रखंड के उच्च विद्यालय कुठौत में खेल कूद के दौरान, ठंड के कारण एक दर्जन छात्राएं हुए बेहोशकराके के ठंड में असहाय लोगों के बीच पकड़ीदयाल एसडीओ अविनाश कुमार ने बाटे कंबलबिहार के उत्पादों को जीआई टैग मिलने पर मधुरेंद्र ने रेत पर बनाई कलाकृति बनी आकर्षणशराब कांड में फरार चल रही तीन महिला अभियुक्त समेत पांच गिरफ्तारसोनो प्रखंड के चहुंओर घिरे पहाड़ों से निकली बर्फीली हवायों ने बढ़ाई ठंडजगनारायण दूबे प्लस टू विद्यालय कोआथ का धूम धाम से मनाया गया 99 वा स्थापना दिवसबभनौल पैक्स चुनाव में दूसरी बार जीते अमित चौबे उर्फ़ भोला चौबेनगर परिषद के द्वारा सफाई कर्मी के बीच किया गया कंबल वितरण11 वर्षिय करांटे क्वीन जुही सावित्री बाई फुले सम्मान से हुई सम्मानित, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मिला मौका10 जनवरी से प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे का काम होगा शुरू
जमुईबिहारराज्य

भगवान शिव पार्वती मंदिर के प्रांगण मे चापाकल से निकल रहा उबला हुआ पानी

चापाकल से गर्म पानी निकलना चमत्कार से कम नहीं 

जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

जमुई जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत डुमरी गाँव स्थित प्राचीन शिव पार्वती मंदिर के प्रांगण मे अवस्थित चापाकल मे नव वर्ष 2025 के शुभारंभ होते ही उबला हुआ गर्म पानी निकलना किसी चमत्कार से कम नहीं है ।

डुमरी गाँव निवासी सह लखन कियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्री दिगंबर पांडेय ने बताया कि भगवान भोलेनाथ ओर माता पार्वती के प्रसिद्ध इस भगवान कंचनेश्वर नाथ धाम मंदीर के प्रांगण मे दशकों पुर्व चापाकल का निर्माण कराया गया।

इस चापाकल से निकलने वाले पानी का प्रयोग मंदिर के पुजारी ओर पुजा अर्चना करने आने वाले श्रदालुओं द्वारा की जाती हैं ।

लेकिन नव वर्ष का शुभारंभ ओर कंपकंपाती ठंड में अचानक इस चापाकल से गर्म ओर उबला हुआ पानी निकलना किसी चमत्कार से कम नहीं है ।

उन्होंने बताया कि चापाकल से अचानक निकल रहा गर्म पानी की खबर छेत्र मे आग की तरह फैल गई और प्रात: बेला से ही श्रदालुओं का तांता लगा हुआ है ।

मंदिर के एक पुजारी ने बताया कि पिछले दो दिन पुर्व 30 दिशंबर 2024 की शाम को एक महात्मा आकर इस मंदिर मे ठहरे हुए थे।

31 दिशंबर की सुबह उन्होंने भगवान शिव ओर माता पार्वती की पुजा अर्चना करने के लिए इस चापाकल मे स्नान करने के लिए पहुंचे थे , स्नान के दौरान उन्होंने कहा कि चापाकल का पानी काफी ठंड है ।

स्नान करने के उपरांत महात्मा ने पुजा अर्चना के बाद वे निकल गये , तभी से इस चापाकल का पानी काफी गर्म और उबला हुआ निकल रहा है । ज्ञात हो कि इस चापाकल से अचानक उबला हुआ गर्म निकलने पर ग्रामीण इसे चमत्कार मान रहे हैं ।

Check Also
Close