जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सर्वजन कल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री स्वर्गीय अर्जुन मंडल की 94 वीं जयंती उनके पैतृक गांव प्रधानचक स्थित समाधि स्थल सह प्रतिमा स्थल पर समारोह पूर्वक मनाई गई ।
सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए गुलाल अर्पण कर उन्हें नमन किया । समिति प्रमुख डा० विभूति भूषण ने कहा कि वह आधुनिक युग के गांधी थे ।
किसानों के सिंचाई की समस्या और आम लोगों को सुगमता पूर्वक तरीके से शैक्षणिक साधन उपलब्ध कराने के लिए आखिरी सांस तक संघर्ष करते रहे । उनका जीवन लोकहित के लिए ही समर्पित था और उन्होंने जनहित से जुड़े मुद्दों की समाधान के लिए हर संभव कदम उठाया ।
विकासशील इंसान पार्टी ( वीआईपी ) के जिलाध्यक्ष पवन कुमार बिंद ने कहा कि उनका व्यवहार सभी लोगों के साथ सादगी भरा था एवं मंत्री पद को प्राप्त करने के बाद भी वे हमेशा सामान्य जीवन व्यतीत करते रहे । उनके अधूरे कार्यों को पूरा करना ही हम सबों का परम दायित्व है ।
इस मौके पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार मंडल , लोजपा नेता चंद्रशेखर कुशवाहा , हरेराम रावत , सुनील कुमार , अभिषेक कुमार झा , अजीत मंडल , प्रमोद मंडल , सत्येंद्र कुमार , अशोक कुमार दांगी , संजय रजक , कुमार मुकेश , प्रभात कुमार , सौदागर मंडल , अनिल मंडल , वीरेंद्र मंडल तथा मोहम्मद क्युम अंसारी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे ।