[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
बिहारराज्यरोहतास

नव वर्ष का स्वागत करते हुए समाजिक कार्यकर्ता ने हर्षोल्लास पुर्वक मनाया पिकनिक

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

नोखा (रोहतास) समाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने सभी गिले सिकवे को भुलाकर पुराने साल की विदाई ओर अंग्रेजी नव वर्ष 2025 का स्वागत पिकनिक के साथ बड़े ही हर्षोल्लास पुर्वक किया ।

इस नये साल के उपलक्ष्य पर हर वर्ष की भॉंति इस वर्ष भी पिकनिक नोखा रवि कम्प्लेक्स में धुमधाम से मुर्गा का पिकनिक समाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने दोस्तों के साथ खुशियों के साथ पिकनिक मनाया ।

नये साल का स्वागत इसलिए करते हैं कि पुरी पृथ्वी पर रहने वाले सभी व्यक्ति एक ही परिवार के लोग हैं ।

यहाँ पर अंग्रेजी संस्कृति को अपनाने की बात सिर्फ इसलिए होता है कि हमारे भारत के लोगों द्वारा व्यवसाईक , बेंक प्रणाली एवं विधालयों मे अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से वर्ष भर का गणना किया जाता है , जिस कारण हम नये साल का वेलकम करते हैं ।

लेकिन जब सनातन धर्म , व्रत ओर त्योहार मनाने के लिए तिथि की गणना का समय आती है तो हम सनातनी पंचाग के अनुसार ही इसकी गणना करते हैं , ओर इसी पंचाग के अनुसार हमे चलना पड़ता है । इसलिए हमे हमारे सनातनी धर्म को भुलाकर आगे नहीं चलना चाहिए ।

क्योंकि हम सभी देशवासी हिन्दुस्तानी हें लिहाजा हमे इस बात पर बहुत ज्यादा गर्व होना चाहिए । बताते चलें कि एक जनवरी केवल एक कृत्रिम तारीख हे , जिसका हमारे धर्म से ओर ना ही प्रकृति से कोई लेना देना नहीं है ।

यह दिन ठंड ओर शुन्यता का प्रतिक है एवं हमारे ऋतुचक्र ओर हमारे जीवन चक्र से पुरी तरह कटे हुए पश्चिमी उपभोगवाद का प्रतीक है । यह दिन उस ग्रेगोरियन कैलेंडर का हिस्सा है जिसे औपनिवेशिक शासकों ने हम पर थोपा ।

यह दिन हमारी संस्कृति के विनाश का पहला कदम था जब अंग्रेजो ने हमारी जड़ों को उखाड़ने का प्रयास किया इस पिकनिक पार्टी में शामिल हुई पूर्व जिला पार्षद सदस्य रविशंकर सिंह, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष रामजी पासवान, जनेश्वर पासवान, गोरख चंद्रवंशी, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे !

Check Also
Close