Sunday 05/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
शेखपुरा: बरबीघा प्रखंड के उच्च विद्यालय कुठौत में खेल कूद के दौरान, ठंड के कारण एक दर्जन छात्राएं हुए बेहोशकराके के ठंड में असहाय लोगों के बीच पकड़ीदयाल एसडीओ अविनाश कुमार ने बाटे कंबलबिहार के उत्पादों को जीआई टैग मिलने पर मधुरेंद्र ने रेत पर बनाई कलाकृति बनी आकर्षणशराब कांड में फरार चल रही तीन महिला अभियुक्त समेत पांच गिरफ्तारसोनो प्रखंड के चहुंओर घिरे पहाड़ों से निकली बर्फीली हवायों ने बढ़ाई ठंडजगनारायण दूबे प्लस टू विद्यालय कोआथ का धूम धाम से मनाया गया 99 वा स्थापना दिवसबभनौल पैक्स चुनाव में दूसरी बार जीते अमित चौबे उर्फ़ भोला चौबेनगर परिषद के द्वारा सफाई कर्मी के बीच किया गया कंबल वितरण11 वर्षिय करांटे क्वीन जुही सावित्री बाई फुले सम्मान से हुई सम्मानित, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मिला मौका10 जनवरी से प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे का काम होगा शुरू
जमुईबिहारराज्य

लखन कियारी पंचायत में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन

जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

  • शिविर मे आये समस्याओं का ऑंन द स्पॉट किया गया निराकरण 

 प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम विकास शिविर का आयोजन मंगलवार को सोनो प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज लखन कियारी के डुमरी गाँव स्थित सामुदायिक भवन में किया गया ।

जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड मुख्यालय ओर स्वास्थ्य विभाग सोनो के सभी प्रशासनिक पदाधिकारी ओर कर्मी तथा लखन कियारी पंचायत की मुखिया श्रीमती सोनी देवी मौजूद हुए ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता लखन कियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्री दिगंबर पांडेय किया । आयोजित ग्राम विकास शिविर मे बड़ी संख्या में आये फरियादियों द्वारा अपनी शिकायत ओर समस्या का आवेदन सोंपा गया ।

अंचल अधिकारी सुमित कुमार आशीष एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी मो० मुईनुद्दीन की अगुवाई में आयोजित शिविर में स्वास्थ्य विभाग एवं प्रखंड मुख्यालय के अन्य पदाधिकारी ओर कर्मि मौजूद रहे ।

इधर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया गया हैल्थ शिविर मे विभिन्न प्रकार के मरिजों का नि: शुल्क जांच कर ओषधियां वितरण की गई ।

जिसमें तकरीबन 125 से अधिक मरिजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर औषधियां वितरण की गई । जिसमें एनिमियां , घुटना
मे दर्द , सर्दी ओर खांसी , बुखार एवं खुजली आदि
सहित अन्य मरिज शामिल थे ।

प्रखंड मुख्यालय सोनो से आये आरोग्य मित्र पिंटु कुमार के द्वारा तकरीबन 30 व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड निर्गत किया गया ।

इसी प्रकार सबसे अधिक तकरीबन 200 से अधिक आवैदन इंदिरा आवास सहायक गोविन्द पंडित को आवास निर्माण ओर उसकी मरम्मती के लिए प्राप्त हुए ।

ज्ञात हो कि आयोजित शिविर में सरकार द्वारा संचालित जन कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी देते हुए इस योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया ।

इंदिरा आवास के लिए लगाये गये स्टालों पर आवास सहायक गोविन्द पंडित , आयुष्मान कार्ड निर्गत के लिए लगाये गये स्टालों पर आरोग्य मित्र पिंटू कुमार , एलपीजी गैस के लिए लगाये गये।

स्टालों पर पीआरएस मिनी कुमारी , वृद्धा जन पैंशन ओर अन्य पैंशन के लिए लगाये गये स्टालों पर समाजिक सुरक्षा कोषांग अभिजित कुमार , स्वास्थ्य के लिए लगाये गये।

स्टालों पर डाक्टर संजय कुमार एवं अशोक कुमार, एएनएम विभा कुमारी एवं स्वच्छता एवं पैंशन के लिए लगाये गये स्टालों पर पर्यवेक्षक मृत्युंजय कुमार पांडेय , प्रखंड कोडिनेटर अमित कुमार , कार्यपालक सहायक प्रगति सागर उपस्थित थे ।

मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी ओमप्रकाश , किसान सलाहकार दिलीप कुमार दास , ऊधौग विभाग के डीआरपी अभिजित कुमार , राजस्व भुमि सुधार के राजस्व कर्मचारी ब्रजकिशोर पांडेय , खाद्य उपभोक्ता आपुर्ति सहायक अजय कुमार सहित बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी वर्ग के लोग मौजूद थे ।

ज्ञात हो कि आयोजित ग्राम विकास शिविर मे बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी थी जिस कारण नियमित समय से तकरीबन एक घंटे से अधिक समय तक कार्यक्रम जारी रहा ।

Check Also
Close