रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास): दावथ प्रखंड के बभनौल पैक्स में आज शुक्रवार को सुबह सात बजे से अपराह्न 4.30 बजे तक मतदान मध्य विद्यालय बभनौल स्थित तीन मतदान केंद्रों पर होगा।जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी कुमार अश्विनी ने बताया कि इसके पूर्व बभनौल पैक्स चुनाव का मतदान तकनीकी कारणों से आयोग ने अगले आदेश तक स्थगित कर दिया था।
जिसके लिए आयोग ने पैक्स चुनाव के मतदान के लिए तीन जनवरी को पूरी चाक चौबंद प्रशासनिक व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
बीडीओ ने आगे बताया कि बभनौल पैक्स में कुल मतदाताओं की संख्या एक हजार छह सौ 31मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
जहाँ अध्यक्ष पद के लिए चार अभ्यर्थी मैदान में है।जबकि सदस्य पद सामान्य, अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़ा वर्ग कोटि में कुल नौ उम्मीदवार मैदान में हैं।.वहीं मतदान उपरांत शुक्रवार को ही मतगणना का कार्य प्रखंड कार्यालय परिसर में ही की जाएगी।