Sunday 05/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
शेखपुरा: बरबीघा प्रखंड के उच्च विद्यालय कुठौत में खेल कूद के दौरान, ठंड के कारण एक दर्जन छात्राएं हुए बेहोशकराके के ठंड में असहाय लोगों के बीच पकड़ीदयाल एसडीओ अविनाश कुमार ने बाटे कंबलबिहार के उत्पादों को जीआई टैग मिलने पर मधुरेंद्र ने रेत पर बनाई कलाकृति बनी आकर्षणशराब कांड में फरार चल रही तीन महिला अभियुक्त समेत पांच गिरफ्तारसोनो प्रखंड के चहुंओर घिरे पहाड़ों से निकली बर्फीली हवायों ने बढ़ाई ठंडजगनारायण दूबे प्लस टू विद्यालय कोआथ का धूम धाम से मनाया गया 99 वा स्थापना दिवसबभनौल पैक्स चुनाव में दूसरी बार जीते अमित चौबे उर्फ़ भोला चौबेनगर परिषद के द्वारा सफाई कर्मी के बीच किया गया कंबल वितरण11 वर्षिय करांटे क्वीन जुही सावित्री बाई फुले सम्मान से हुई सम्मानित, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मिला मौका10 जनवरी से प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे का काम होगा शुरू
बिहारराज्यरोहतास

दावथ प्रखंड के बभनौल पैक्स में 1631 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग, सभी तैयारी पूरी

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास): दावथ प्रखंड के बभनौल पैक्स में आज शुक्रवार को सुबह सात बजे से अपराह्न 4.30 बजे तक मतदान मध्य विद्यालय बभनौल स्थित तीन मतदान केंद्रों पर होगा।जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।

बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी कुमार अश्विनी ने बताया कि इसके पूर्व बभनौल पैक्स चुनाव का मतदान तकनीकी कारणों से आयोग ने अगले आदेश तक स्थगित कर दिया था।

जिसके लिए आयोग ने पैक्स चुनाव के मतदान के लिए तीन जनवरी को पूरी चाक चौबंद प्रशासनिक व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

बीडीओ ने आगे बताया कि बभनौल पैक्स में कुल मतदाताओं की संख्या एक हजार छह सौ 31मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

जहाँ अध्यक्ष पद के लिए चार अभ्यर्थी मैदान में है।जबकि सदस्य पद सामान्य, अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़ा वर्ग कोटि में कुल नौ उम्मीदवार मैदान में हैं।.वहीं मतदान उपरांत शुक्रवार को ही मतगणना का कार्य प्रखंड कार्यालय परिसर में ही की जाएगी।

Check Also
Close