रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा प्रखंड में कड़ाके की ठंड को देखते हुए नोखा बीडीओ अतुल गुप्ता के नेतृत्व में प्रखंड के उतरीं बरांव, धर्मपुर, पंचायत, एवं सोतवा पंचायत में स्थित 39 लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया गया। बीडीओ ने कहा कि 130 कंबल विकास मित्र के द्वारा वितरण किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित बीडीओ ने कहा कि पछुआ हवा के कारण जोरो से शीतलहरी चल रही है। इस शीतलहरी से लोगों को बचने की आवश्यकता है।
अतिआवश्यकता पर ही घर से बाहर निकलनी चाहिए। बीडीओ ने कहा कि प्रखंड में जहां-जहां भी बिरहोर परिवार है सभी को कंबल उपलब्ध कराया जा रहा है।
सरकार ने बिरहोर परिवार के लिए एक मुहिम के तहत कंबल वितरण कार्यक्रम चला रखी है। सहित अन्य लोग उपस्थित थे।