Monday 06/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
डाक्टर शंकर प्रसाद सिंह ने किया नि:शुल्क आयुर्वेदिक दवा का वितरणघर से नाबालिग लड़की गायब, चार अज्ञात पर प्राथमिकी दर्जबालू लदे ट्रैक्टर ट्राली नहीं जाने देने पर मारपीट, सात घायल, बीस नामजदशेखपुरा: बरबीघा प्रखंड के उच्च विद्यालय कुठौत में खेल कूद के दौरान, ठंड के कारण एक दर्जन छात्राएं हुए बेहोशकराके के ठंड में असहाय लोगों के बीच पकड़ीदयाल एसडीओ अविनाश कुमार ने बाटे कंबलबिहार के उत्पादों को जीआई टैग मिलने पर मधुरेंद्र ने रेत पर बनाई कलाकृति बनी आकर्षणशराब कांड में फरार चल रही तीन महिला अभियुक्त समेत पांच गिरफ्तारसोनो प्रखंड के चहुंओर घिरे पहाड़ों से निकली बर्फीली हवायों ने बढ़ाई ठंडजगनारायण दूबे प्लस टू विद्यालय कोआथ का धूम धाम से मनाया गया 99 वा स्थापना दिवसबभनौल पैक्स चुनाव में दूसरी बार जीते अमित चौबे उर्फ़ भोला चौबे
बिहारराज्यरोहतास

नोखा सीओ मकसूदन चौरसिया के द्वारा प्रमुख चौक- चौराहों पर की गई अलाव की व्यवस्था

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

नोखा शुक्रवार को अंचल कार्यालय के नेतृत्व में तीन जगहों पर अलाव की व्यवस्था की है। बढ़ती ठंड एवं शीतलहरी को देखते हुए सीओ मकसूदन चौरसिया के नेतृत्व में नोखा नगर के पश्चिमी पट्टी सरकारी अस्पताल के पास एवं बरांव गांव में आदि विभिन्न स्थानों पर लकड़ी के अलाव जलवाए जा रहे हैं। अलाव की व्यवस्था से क्षेत्र के लोगों एवं राहगीरों को ठंड से काफी हद तक निजात मिल रहा है।

सीओ ने बताया कि इसके अलावा ठंड के मद्देनजर प्रत्येक जगहों पर अलाव की व्यवस्था की जाएगी।

सुबह और शाम के समय में अलाव जलवाकर लोगों को सर्दी में राहत दिए जाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ठंड से बचने के लिए अपने घर को गर्म रखें।

इसके लिए पर्दे, दरवाजा आदि का प्रयोग करें और बच्चों को गर्म कपड़े पहनाएं। साथी घर से बाहर निकलने पर ऊनी कपड़े पहने एवं टोपी से अपने सर को ढ़कें।

Check Also
Close