रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा शुक्रवार को अंचल कार्यालय के नेतृत्व में तीन जगहों पर अलाव की व्यवस्था की है। बढ़ती ठंड एवं शीतलहरी को देखते हुए सीओ मकसूदन चौरसिया के नेतृत्व में नोखा नगर के पश्चिमी पट्टी सरकारी अस्पताल के पास एवं बरांव गांव में आदि विभिन्न स्थानों पर लकड़ी के अलाव जलवाए जा रहे हैं। अलाव की व्यवस्था से क्षेत्र के लोगों एवं राहगीरों को ठंड से काफी हद तक निजात मिल रहा है।
सीओ ने बताया कि इसके अलावा ठंड के मद्देनजर प्रत्येक जगहों पर अलाव की व्यवस्था की जाएगी।
सुबह और शाम के समय में अलाव जलवाकर लोगों को सर्दी में राहत दिए जाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ठंड से बचने के लिए अपने घर को गर्म रखें।
इसके लिए पर्दे, दरवाजा आदि का प्रयोग करें और बच्चों को गर्म कपड़े पहनाएं। साथी घर से बाहर निकलने पर ऊनी कपड़े पहने एवं टोपी से अपने सर को ढ़कें।