
जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
गुरुवार को सोनो पुलिस ने चार पहिया ओर दो पहिया वाहन जांच के दौरान बिना हैलमेट लगाये ओर बिना सीट बेल्ट पहने वाहन चालकों से चालान काटकर कुल 15 हजार रुपये का जुर्माना वसुला ।
सोनो थाना एस आई विशाल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिय पदाधिकारी के निर्देश पर बिना सिट बेल्ट ओर बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों का जांच कर जुर्माना वसुला गया है । श्री सिंह ने आगे बताया कि यह कार्यवाई वाहन चालकों की सुरक्षा को लेकर किया गया है ।
क्योंकि आये दिन ऐसा देखा जा रहा है कि बिना सिट बेल्ट लगाये ओर बिना हेलमेट के वाहन चला रहे वाहन चालक अक्सर दुर्घटना के बाद गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं या अपनी जिंदगी को खो देते हैं । इसलिए उन सब वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए यह कार्यवाई की गई है ।
वाहन जांच मे एस आई विकास कुमार सिंह के साथ सोनो थाना के अन्य पुलिस बल शामिल थे । ज्ञात हो कि सोनो पुलिस द्वारा चलाए गए वाहन जांच से वाहन चालकों मे हड़कंप मची हुई है ।