Saturday 12/ 07/ 2025 

Dainik Live News24
पूर्व राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने पौधा, स्मृति चिन्ह भेंट कर किया स्वागतबैरगनिया शहर के पटेल चौक गोलंबर के पास रहेंगे तैनातशिव शिक्षा निकेतन मलियाबाग़ में मनाया गया गुरु पूर्णिमाश्रावण मास का शुभारंभ होते ही सड़कों पर रेंगने लगा भगवा वस्त्र धारी कॉवरियों से भरा वाहनसामाजिक न्याय की दिशा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक और ऐतिहासिक कदमसंगत से व्यक्ति का व्यवहार बदल जाता है: श्री जीयर स्वामी जी महाराज चेन पुलिंग करने वाले हो जाएं सावधान, 612 लोगों को लिया गया हिरासतउत्तर प्रदेश के टॉप-10 जिलों की रैंकिंग जारी, जालौन बना फिर नंबर-1, चंदौली को IGRS में छठवां स्थान​​​​​​​नगर परिषद् नोखा ने संपत्ति कर संग्रहण के लिए नई ऑनलाइन टैक्सेशन प्रणाली का किया गया औपचारिक शुभारंभचंदौली सहित आसपास के कई जिलों होगी भारी बारिश, 40 जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी
जमुईबिहारराज्य

बटिया बाजार निवासी आशीष बरनवाल बने LiC OF iNDiA के सर्वश्रेष्ठ बीमा अभिकर्ता

जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

जमुई जिला अंतर्गत बटिया बाजार निवासी प्रतिष्ठित बीमा अभिकर्ता आशीष कुमार बरनवाल ने एक बार फिर अपने उत्कृष्ट कार्य से क्षेत्र का मान बढ़ाया है ।

वे बीमा क्षेत्र की विश्वस्तरीय उपलब्धि MDRT ( मिलियन डॉलर राउंड टेबल ) 2025 के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं । यह उनकी लगातार पांचवीं MDRT उपलब्धि है ।

इससे पहले अगस्त 2023 में सिंगापुर में आयोजित MDRT ग्लोबल कांफ्रेंस में भी उन्हें सम्मानित किया गया था । ज्ञात हो कि आशीष कुमार बरनवाल पिछले 8 वर्षों से बीमा क्षेत्र में अपने पॉलिसी धारकों की सेवा में तत्पर हैं ।

उनकी उत्कृष्ट सेवा और ईमानदार कार्यशैली का ही यह परिणाम है कि वे अपने क्षेत्र की सर्वोत्तम ओर सबसे विश्वसनीय बीमा अभिकर्ता माने जाते हैं ।

बताते चलें कि सिर्फ पेशेवर जीवन में ही नहीं बल्कि आशीष कुमार बरनवाल सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं ।

वे बाबा झुमराज मंदिर बटिया न्यास समिति और बरनवाल संघ बटिया के उपाध्यक्ष भी हैं । इधर श्री बरनवाल को लगातार पांचवीं बार एमडीआरटी की सफल उपलब्धि पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई ओर शुभकामनाएं दी है ।

वहीं इस सफलता पर आशीष कुमार बरनवाल ने अपने तमाम बीमा धारकों ओर सहयोगियों तथा ईश्वर के प्रति कोटि कोटि आभार प्रकट किया है । उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि उनके विश्वास और समर्थन का परिणाम है ।

इस असाधारण उपलब्धि के तहत आशीष कुमार बरनवाल को इस साल अगस्त 2025 में मकाऊ एवं चीन में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय MDRT ग्लोबल कॉन्फ्रेंस में सम्मानित किया जाएगा । ज्ञात हो कि सपने बड़े और मेहनत सच्ची हो तो किसी भी लक्ष्य को पुरा करना असंभव नहीं ।

आशीष कुमार बरनवाल को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए हमारे प्रेस मिडिया की ओर से भी बहुत बहुत बधाई ओर हार्दिक शुभकामनाएं ।

Check Also
Close