
जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सोनो चकाई बॉर्डर से सटे ठाढ़ी पंचायत अंतर्गत हरिहरपुर गाँव में ठंड की चपेट में आने से एक 10 वर्षिय बच्ची की मौत हो गई है ।
मृतक हरिहरपुर गाँव निवासी प्रमेश्वर राना की 10 वर्षिय पुत्री कंचन कुमारी के रूप में की गई है । ठंड से हुई कंचन कुमारी की मौत के बाद पुरे गाँव में मातम छा गया है एवं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।
उत्क्रमित मध्य विधालय हरिहरपुर मे छठवीं क्लास में शिक्षा ग्रहण करने वाली कंचन कुमारी की ठंड से हुई मौत के बाद गाँव से एक भी बच्चे शिक्षा ग्रहण करने विधालय नहीं पहुंची , जिस कारण विधालय परिषर मे भी मातमी माहौल बनी रही ।
हांलाकि स्कूल में प्रभारी प्रधानाध्यापक को छोड़कर सभी शिक्षक उपस्थित रहे । मृतक के परिजनों ने बताया कि पिछले दो दिनों पुर्व से ठंड के कारण कंचन कुमारी की तबियत ठीक नहीं था।
जिसकी इलाज के लिए एक अच्छे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन पिछले दो दिनों पुर्व से चल रही पछुआ हवा के साथ हाड़ कंपाती ठंड को बर्खास्त नहीं कर सकी ओर उसकी मौत हो गई ।