Saturday 12/ 07/ 2025 

Dainik Live News24
पूर्व राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने पौधा, स्मृति चिन्ह भेंट कर किया स्वागतबैरगनिया शहर के पटेल चौक गोलंबर के पास रहेंगे तैनातशिव शिक्षा निकेतन मलियाबाग़ में मनाया गया गुरु पूर्णिमाश्रावण मास का शुभारंभ होते ही सड़कों पर रेंगने लगा भगवा वस्त्र धारी कॉवरियों से भरा वाहनसामाजिक न्याय की दिशा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक और ऐतिहासिक कदमसंगत से व्यक्ति का व्यवहार बदल जाता है: श्री जीयर स्वामी जी महाराज चेन पुलिंग करने वाले हो जाएं सावधान, 612 लोगों को लिया गया हिरासतउत्तर प्रदेश के टॉप-10 जिलों की रैंकिंग जारी, जालौन बना फिर नंबर-1, चंदौली को IGRS में छठवां स्थान​​​​​​​नगर परिषद् नोखा ने संपत्ति कर संग्रहण के लिए नई ऑनलाइन टैक्सेशन प्रणाली का किया गया औपचारिक शुभारंभचंदौली सहित आसपास के कई जिलों होगी भारी बारिश, 40 जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी
बिहारराज्यरोहतास

बभनौल पैक्स चुनाव में दूसरी बार जीते अमित चौबे उर्फ़ भोला चौबे

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

 दावथ (रोहतास ): शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच बभनौल पैक्स चुनाव का मतगणना प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा सभा भवन में रात्रि सात बजे से प्रारंभ हुआ। कडाके की सर्दी से बेखबर समर्थको ने प्रखंड मुख्यालय गेट पर डटे रहे और अपने प्रत्याशी के समर्थन में नारे लगाते रहे।

रात्रि 10 बजे तक सभी मत का गिनती होने के उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी कुमार अश्विनी ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कुल चार प्रत्याशीयो मे मतगणना में सोमनाथ चौबे को 07 मत विकास चौबे को 13 मत सत्येंद्र कात्यायन को 259 मत अमित कुमार चौबे को 566 मत मिला।

जिसमें अमित कुमार चौबे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सत्येंद्र कात्यायन से 307 मत से जीत हासिल किया।प्रतिद्वंदी सत्येंद्र कात्यायन ने अमित कुमार चौबे को जीत की बधाई दिया।

अमित कुमार चौबे के समर्थकों में जोश देखने को मिला जैसे ही सर्टिफिकेट लेकर अमित कुमार चौबे उर्फ भोला चौबे गेट से बाहर निकलते ही समर्थको ने उनको कंधे पर उठाकर नारा लगाते हुए भव्य स्वागत किया।

जीत के बाद अमित कुमार चौबे ने कहा यह जीत हमारा नहीं हमारे पंचायत के किसान ग्रामीण की जीत है। हमारे किसान बंधुओ ने ग्रामीणों ने हम पर दोबारा भरोसा किया। हम नि :स्वार्थ भाव से अपने किसानो की सेवा सदैव करता रहूंगा।

Check Also
Close