
जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
पहाड़ी छेत्रों से घिरा सोनो प्रखंड के चारों ओर तैज शितलहर का प्रकोप लगातार जारी है । घने पेड़ पौधों से भरा इन पहाड़ियों से निकली बर्फीली हवायों के कारण मौसम तेजी से बदला ओर शितलहर तैज हो गई है ।
पिछले तीन दिनों पुर्व से लगातार दोपहर 12 बजे तक भगवान भास्कर सुर्य की किरणें जमीन पर नहीं पड़ने की वजह से ठंड काफी ज्यादा बढ़ गई है ।
दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह से मौसम के करवट बदलते ही लोग ठंड से काफी परेसान हो गये हैं । तीन दिनों पुर्व से लगातार आकाश में बादलों का परिभ्रमण ओर पछुआ हवा के झोंके का असर मौसम में पड़ रही है ।
सुबह से ही नम पछुआ हवा के कारण लोगों को चोक चौराहों पर ठंड से ठिठुरते नजर आ रहें हैं । लेकिन इस भीषण ठंड के बावजूद भी प्रशासन की ओर से अभी तक कहीं पर ना तो अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है और ना ही गर्म वस्त्र वितरण करने की ।
बटिया बाजार स्थित एक नेता द्वारा लोगों को ठिठुरन से बचने के लिए जलावन की व्यवस्था कर अलाव की व्यवस्था की गई ।
वहीं क्ई नेताओं ने प्रशासन से सोनो प्रखंड के सभी चोक चौराहों पर अविलंब अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की ।