
जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र बटिया ( काली पहाड़ी ) के द्वारा नि:शुल्क आयुर्वेदिक दवा का वितरण लगातार जारी है । चिकित्सा प्रभारी डाक्टर शंकर प्रसाद सिंह रविवार को चिकित्सा केंद्र से तकरीबन एक किलोमीटर दूर झुमराज बाबा मोड़ बटिया पहुंचे ।
जहाँ पर लगने वाले हाट बाजार करने आये बड़ी संख्या में लोगों को विभिन्न प्रकार की आयुर्वेदिक दवा का वितरण किया ।
डाक्टर श्री सिंह ने बताया कि विभाग के निर्देशा नुसार खासकर जंगली छेत्रों मे बसने वाले आदिवासी तबके के लोगों को दवा वितरण करना है । इसलिए रविवार को बटिया मे लगने वाले हाट बाजार में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग पहुंचते हैं ।
जिस कारण प्रत्येक रविवार की भॉंति इस रविवार को भी विभिन्न प्रकार के मरिजों को नि: शुल्क दवा दी गई है ।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक रविवार को जारी दवा का वितरण आदिवासी समुदाय के लोगों सहित विभिन्न समुदाय के लोगों को भी किया गया है ।