Saturday 12/ 07/ 2025 

Dainik Live News24
पूर्व राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने पौधा, स्मृति चिन्ह भेंट कर किया स्वागतबैरगनिया शहर के पटेल चौक गोलंबर के पास रहेंगे तैनातशिव शिक्षा निकेतन मलियाबाग़ में मनाया गया गुरु पूर्णिमाश्रावण मास का शुभारंभ होते ही सड़कों पर रेंगने लगा भगवा वस्त्र धारी कॉवरियों से भरा वाहनसामाजिक न्याय की दिशा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक और ऐतिहासिक कदमसंगत से व्यक्ति का व्यवहार बदल जाता है: श्री जीयर स्वामी जी महाराज चेन पुलिंग करने वाले हो जाएं सावधान, 612 लोगों को लिया गया हिरासतउत्तर प्रदेश के टॉप-10 जिलों की रैंकिंग जारी, जालौन बना फिर नंबर-1, चंदौली को IGRS में छठवां स्थान​​​​​​​नगर परिषद् नोखा ने संपत्ति कर संग्रहण के लिए नई ऑनलाइन टैक्सेशन प्रणाली का किया गया औपचारिक शुभारंभचंदौली सहित आसपास के कई जिलों होगी भारी बारिश, 40 जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी
बिहारराज्यरोहतास

श्री राम के चरित्र से आज के युवा प्रेरणा लेकर अपने जीवन में उतारे:- अखिलेश कुमार

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास)। श्री राम जानकी मंदिर के तालाब पर 9 दिवसीय रामलीला महोत्सव का आयोजन शुरू किया गया।

इस महोत्सव के अंतर्गत काशी , अयोध्या, और प्रयागराज प्रदेशों से आए कलाकारों द्वारा भगवान श्री रामचंद्र जी के जीवन एवं उनके तपस्या को प्रस्तुत हर रोज किया जा रहा है।

इस दौरान कलाकार द्वारा कई हास्य एवं अन्य राम कथा आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जा रहे है अंतिम दिन रावण वध एवं श्री राम राज्याभिषेक के साथ संपन्न होगा।

मंगलवार की रात्रि में भाजपा नेता अखिलेश कुमार एवं ए एस आई समीर कुमार द्वारा रामलीला मंच पर उपस्थित होकर आरती पूजन किया गया।

इस दौरान अखिलेश कुमार रामलीला प्रेमियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम की जीवनी हमारे लिए अति महत्वपूर्ण है।

उनके त्याग एवं सभी के साथ स्नेह की भाव हम सभी के लिए प्रेरणादाई है। यदि व्यक्ति प्रभु श्री रामचंद्र जी के आदर्श पर चलना सीख जाए तो उसका जीवन धन्य होगा। आज के युवा भगवान राम के चरित्र से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में उतारे।

मौके पर महंथ स्वामी रजनीश जी महाराज, चारोंधाम मिश्रा, शैलेश मिश्रा, सोनू सिंह, बनईला बाबा, गुड्डू गुप्ता,गुड्डू सिंह, घूममून सिंह,शिवजी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Check Also
Close