
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास): दावथ प्रखंड की शिक्षा विभाग की टीम ने जिला में अपनी कार्य शैली से सितंबर 2024 से दिसंबर 2024 की अवधि के दौरान शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिला में प्रथम स्थान हासिल किया है।वही द्वितीय पर तिलौथू प्रखंड,तथा तृतीय स्थान पर शिवसागर प्रखंड विराजमान है।
अमन कुमार प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने बताया कि जिला में नंबर एक रैंक उपलब्धि टीम के सभी सदस्यों की मेहनत, सामूहिक प्रयास, और विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के प्रति उनकी अटूट निष्ठा का परिणाम है।
यह रैंक मुख्य तौर पर प्रशासनिक, शिकायत निवारण, स्थापना, लेखा योजना, विभाग को समय पर रिपोर्टिंग, पर शिक्षा विभाग द्वारा कार्य के आधार पर रैकिंग दी जाती है, यह सफलता पूरी टीम के समर्पण और सही दिशा में प्रयासों का परिणाम है। उम्मीद है कि यह प्रदर्शन भविष्य में भी इसी प्रकार जारी रहेगा।
दावथ की शिक्षा विभाग के सदस्य लेखपाल रविरंजन कुमार, डाटा एंट्री अपरेटर सुमित कुमार, बिआरपी सुरेंद्र प्रसाद,इमाम इदरीशी, संदीप कुमार, बिनोद कुमार,ने खुशी व्यक्त किया है।